{"_id":"6967f168c4ee85a223043f50","slug":"1800-patients-reached-the-opd-cough-and-fever-increased-kaithal-news-c-18-1-knl1004-824339-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: ओपीडी में पहुंचे 1800 मरीज, बढ़ा खांसी-बुखार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: ओपीडी में पहुंचे 1800 मरीज, बढ़ा खांसी-बुखार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। बढ़ती ठंड का असर अब आमजन की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। सर्द मौसम के चलते नागरिक अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ऐसे हैं कि नागरिक अस्पताल की ओपीडी अब 1500 से 1800 तक पहुंच गई है।
अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक खांसी, कफ और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज शामिल हैं। ठंड बढ़ने के साथ बच्चों, बुजुर्गों और पहले से सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों में परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है। सुबह और रात की ठंडी हवाओं के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही है।
कई मरीज खांसी, सीने में जकड़न और सांस फूलने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल मेंं बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है और डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की जांच व उपचार में जुटी हुई है। डॉ. अंकिता ने लोगों को सलाह दी है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयों का सेवन न करें। खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं।
ठंड के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। दमा, एलर्जी और सीओपीडी से पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मरीज ठंड के संपर्क में आने से बचें और नियमित दवाइयों का सेवन करें। -डॉ. अंकिता सांगवान, जिला नागरिक अस्पताल
Trending Videos
कैथल। बढ़ती ठंड का असर अब आमजन की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। सर्द मौसम के चलते नागरिक अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ऐसे हैं कि नागरिक अस्पताल की ओपीडी अब 1500 से 1800 तक पहुंच गई है।
अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक खांसी, कफ और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज शामिल हैं। ठंड बढ़ने के साथ बच्चों, बुजुर्गों और पहले से सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों में परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है। सुबह और रात की ठंडी हवाओं के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई मरीज खांसी, सीने में जकड़न और सांस फूलने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल मेंं बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है और डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की जांच व उपचार में जुटी हुई है। डॉ. अंकिता ने लोगों को सलाह दी है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयों का सेवन न करें। खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं।
ठंड के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। दमा, एलर्जी और सीओपीडी से पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मरीज ठंड के संपर्क में आने से बचें और नियमित दवाइयों का सेवन करें। -डॉ. अंकिता सांगवान, जिला नागरिक अस्पताल