{"_id":"6967f2377c2764207603f293","slug":"childrens-park-will-be-rejuvenated-with-rs-54-lakh-kaithal-news-c-245-1-kht1012-143622-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: परेशान कर रही गलन वाली सर्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: परेशान कर रही गलन वाली सर्दी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
गुहला चीका । अग्रि में आहुति डालते हुए चेयरमैन जगमाल राणा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में इन दिनों गलन वाली सर्दी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। बुधवार को दोपहर के समय हल्की धूप निकलने के बावजूद शीतलहर का असर कम नहीं हुआ और लोग दिनभर ठंड से ठिठुरते नजर आए। अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह के समय घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और करीब 11 बजे तक लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। खासकर सुबह और शाम के समय चल रही सर्द हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई दिनों से धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है और धूप की गर्माहट भी बेअसर साबित हो रही है। ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले लोगों पर देखने को मिल रहा है।
खेतों में काम करने वाले किसान और दिहाड़ी मजदूर पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। कई स्थानों पर लोग अलाव के चारों ओर बैठकर ठंड से बचाव करते दिखे। उधर, कड़ाके की ठंड के चलते बाजारों में दिनभर चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही।
चिकित्सकों का कहना है कि शीतलहर के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अचानक बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है।
ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों और राहत व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं किसानों के लिए यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है।
पिछले दिनों का तापमान ः शनिवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री व न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम 16 और न्यूनतम 5 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम 13 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए ठंड अच्छी है। ठंड ज्यादा पड़ने से गेहूं के पौधे का फुटाव होगा। जिससे उत्पादन भी अच्छा होगा। अब तक पड़ रही ठंड से फसलों को कोई नुकसान नहीं है। जनवरी माह में ही ज्यादा ठंड बढ़ी है। आगामी महीनों में फसल पककर तैयार होगी।
अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन तापमान में विशेष बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, जिला मौसम समन्वय
Trending Videos
कैथल। जिले में इन दिनों गलन वाली सर्दी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। बुधवार को दोपहर के समय हल्की धूप निकलने के बावजूद शीतलहर का असर कम नहीं हुआ और लोग दिनभर ठंड से ठिठुरते नजर आए। अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह के समय घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और करीब 11 बजे तक लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। खासकर सुबह और शाम के समय चल रही सर्द हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई दिनों से धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है और धूप की गर्माहट भी बेअसर साबित हो रही है। ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले लोगों पर देखने को मिल रहा है।
खेतों में काम करने वाले किसान और दिहाड़ी मजदूर पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। कई स्थानों पर लोग अलाव के चारों ओर बैठकर ठंड से बचाव करते दिखे। उधर, कड़ाके की ठंड के चलते बाजारों में दिनभर चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही।
चिकित्सकों का कहना है कि शीतलहर के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अचानक बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है।
ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों और राहत व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं किसानों के लिए यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है।
पिछले दिनों का तापमान ः शनिवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री व न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम 16 और न्यूनतम 5 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम 13 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए ठंड अच्छी है। ठंड ज्यादा पड़ने से गेहूं के पौधे का फुटाव होगा। जिससे उत्पादन भी अच्छा होगा। अब तक पड़ रही ठंड से फसलों को कोई नुकसान नहीं है। जनवरी माह में ही ज्यादा ठंड बढ़ी है। आगामी महीनों में फसल पककर तैयार होगी।
अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन तापमान में विशेष बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, जिला मौसम समन्वय