{"_id":"6967f1b4bc6b40d22307de68","slug":"childrens-park-will-be-rejuvenated-with-rs-54-lakh-kaithal-news-c-18-1-knl1004-824341-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चिल्ड्रन पार्क का 54 लाख रुपये से होगा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चिल्ड्रन पार्क का 54 लाख रुपये से होगा कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। चिल्ड्रन पार्क में घूमने आने वाले बच्चों और शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नगरपरिषद की ओर से चिल्ड्रन पार्क के व्यापक सुधारीकरण की योजना तैयार की गई है, जिस पर करीब 54 लाख रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को अगले लगभग एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पार्क में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे शाम के समय अंधेरा न रहे और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। लंबे समय से खराब पड़े पार्क के स्पीकर सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। स्पीकर ठीक होने के बाद पार्क में भजन प्रसारित किए जाएंगे, जिससे वातावरण को और भी सकारात्मक बनाया जा सके।
युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से पार्क के भीतर एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही काफी समय से टूटी हुई पार्क की ग्रील को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि बेसहारा कुत्तों का पार्क में प्रवेश रोका जा सके। बच्चों के लिए लगे झूलों की मरम्मत और नवीनीकरण भी किया जाएगा। वर्तमान में पार्क के कई झूले पुराने हो चुके हैं और उन पर जंग लग गई है। इसके अलावा पार्क के अंदर बना शहर का वॉकिंग ट्रैक भी दुरुस्त किया जाएगा। ट्रैक पर जगह-जगह से ब्लॉक ईंटें निकल चुकी हैं, जिन्हें हटाकर नई ब्लॉक ईंटें लगाई जाएंगी। पार्क में लगे कई बेंच फिलहाल टूटे हुए हैं। इनकी जगह लगभग दर्जन भर नए बेंच लगाए जाएंगे। सभी क्षतिग्रस्त बेंचों को हटाकर सुरक्षित और आरामदायक बेंच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्क में आकर्षक लाइटों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रात के समय भी पार्क रोशन रहे। पार्क की बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। पुराने और कट लगे बिजली तारों को भी बदला जाएगा।
शहरवासियों ने जताई उम्मीद फिर यहां आएंगे बच्चे
शहरवासी संदीप, राजेंद्र, मनोज और सुरेंद्र ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क बदहाल है, जिस कारण बच्चों ने यहां आना कम कर दिया था। अब पार्क के सुधारीकरण की योजना से उम्मीद जगी है कि बच्चों की संख्या फिर से बढ़ेगी।
चिल्ड्रन पार्क का व्यापक स्तर पर सुधारीकरण किया जाएगा। झूलों की मरम्मत करवाई जाएगी और पार्क में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस कार्य पर करीब 54 लाख रुपये की लागत आएगी। तारामंडल में भी कई नई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। -वरुण शर्मा, एमई, नगरपरिषद, कैथल
Trending Videos
कैथल। चिल्ड्रन पार्क में घूमने आने वाले बच्चों और शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नगरपरिषद की ओर से चिल्ड्रन पार्क के व्यापक सुधारीकरण की योजना तैयार की गई है, जिस पर करीब 54 लाख रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को अगले लगभग एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पार्क में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे शाम के समय अंधेरा न रहे और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। लंबे समय से खराब पड़े पार्क के स्पीकर सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। स्पीकर ठीक होने के बाद पार्क में भजन प्रसारित किए जाएंगे, जिससे वातावरण को और भी सकारात्मक बनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से पार्क के भीतर एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही काफी समय से टूटी हुई पार्क की ग्रील को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि बेसहारा कुत्तों का पार्क में प्रवेश रोका जा सके। बच्चों के लिए लगे झूलों की मरम्मत और नवीनीकरण भी किया जाएगा। वर्तमान में पार्क के कई झूले पुराने हो चुके हैं और उन पर जंग लग गई है। इसके अलावा पार्क के अंदर बना शहर का वॉकिंग ट्रैक भी दुरुस्त किया जाएगा। ट्रैक पर जगह-जगह से ब्लॉक ईंटें निकल चुकी हैं, जिन्हें हटाकर नई ब्लॉक ईंटें लगाई जाएंगी। पार्क में लगे कई बेंच फिलहाल टूटे हुए हैं। इनकी जगह लगभग दर्जन भर नए बेंच लगाए जाएंगे। सभी क्षतिग्रस्त बेंचों को हटाकर सुरक्षित और आरामदायक बेंच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्क में आकर्षक लाइटों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रात के समय भी पार्क रोशन रहे। पार्क की बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। पुराने और कट लगे बिजली तारों को भी बदला जाएगा।
शहरवासियों ने जताई उम्मीद फिर यहां आएंगे बच्चे
शहरवासी संदीप, राजेंद्र, मनोज और सुरेंद्र ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क बदहाल है, जिस कारण बच्चों ने यहां आना कम कर दिया था। अब पार्क के सुधारीकरण की योजना से उम्मीद जगी है कि बच्चों की संख्या फिर से बढ़ेगी।
चिल्ड्रन पार्क का व्यापक स्तर पर सुधारीकरण किया जाएगा। झूलों की मरम्मत करवाई जाएगी और पार्क में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस कार्य पर करीब 54 लाख रुपये की लागत आएगी। तारामंडल में भी कई नई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। -वरुण शर्मा, एमई, नगरपरिषद, कैथल