{"_id":"697baf5bf0aff07edf0529bc","slug":"age-above-65-running-around-offices-for-a-year-pension-still-pendingage-above-65-running-around-offices-for-a-year-pension-still-pending-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834935-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: उम्र 65 पार... एक साल से दफ्तरों के चक्कर, पेंशन अब भी अधर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: उम्र 65 पार... एक साल से दफ्तरों के चक्कर, पेंशन अब भी अधर में
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। साहब, मेरी पत्नी की उम्र 65 वर्ष हो चुकी है। बुढ़ापा पेंशन की पात्र है, लेकिन एक साल से पेंशन नहीं बन रही। यह पीड़ा उस व्यक्ति की है, जो लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। कर्मचारी ने कागजात देखने के बाद फिर वही जवाब दिया- सोमवार को आना। व्यक्ति ने बताया कि वह एक वर्ष से अधिक समय से कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।
यह दृश्य समाधान शिविर में पहुंचे कई शिकायतकर्ताओं की स्थिति को बयां करता है। शिविर में लोग राशन कार्ड कटने, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय बढ़ने और पेंशन रुकने जैसी शिकायतें लेकर पहुंचे, लेकिन अधिकांश मामलों में उन्हें केवल जांच और आश्वासन ही मिला।
शिविर के दौरान पट्टी अफगान निवासी रामधारी ने बुढ़ापा पेंशन कटने की शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाए जाने के कारण पेंशन बंद हुई है। वहीं प्योदा गांव निवासी शशि बाला विधवा पेंशन लगवाने के लिए शिविर में पहुंचीं। बरसाना निवासी सुनीता लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन लेकर आईं। संबंधित विभागों ने दस्तावेज लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।
परिवार पहचान पत्र, पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित कई शिकायतें भी दर्ज की गईं। डीसी ने अधीनस्थों को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। शिविर में एडीसी सुशील कुमार, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीडीपीओ रितु लाठर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमितेन्द्र श्योकंद आदि मौजूद रहे।
पट्टी अफगान निवासी रामधारी ने बताया कि दो माह से पेंशन नहीं आ रही। जांच कराने पर बताया गया कि पीपीपी में आय अधिक दर्ज है। रिकॉर्ड लाने को कहा जा रहा है।
अंबाला रोड निवासी श्यामलाल ने बताया कि राशन कार्ड काट दिया गया है। समाधान शिविर में दो बार आ चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब फूड सप्लाई विभाग भेज दिया गया।
प्रताप गेट निवासी सोहन लाल ने बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, लेकिन एक साल से पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
बस्ती कलां निवासी बीरा ने बताया कि उनका राशन कार्ड कट गया है। पत्नी की बुढ़ापा पेंशन दो माह से और उनकी खुद की पेंशन एक माह से नहीं आई, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
Trending Videos
कैथल। साहब, मेरी पत्नी की उम्र 65 वर्ष हो चुकी है। बुढ़ापा पेंशन की पात्र है, लेकिन एक साल से पेंशन नहीं बन रही। यह पीड़ा उस व्यक्ति की है, जो लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। कर्मचारी ने कागजात देखने के बाद फिर वही जवाब दिया- सोमवार को आना। व्यक्ति ने बताया कि वह एक वर्ष से अधिक समय से कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।
यह दृश्य समाधान शिविर में पहुंचे कई शिकायतकर्ताओं की स्थिति को बयां करता है। शिविर में लोग राशन कार्ड कटने, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय बढ़ने और पेंशन रुकने जैसी शिकायतें लेकर पहुंचे, लेकिन अधिकांश मामलों में उन्हें केवल जांच और आश्वासन ही मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर के दौरान पट्टी अफगान निवासी रामधारी ने बुढ़ापा पेंशन कटने की शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाए जाने के कारण पेंशन बंद हुई है। वहीं प्योदा गांव निवासी शशि बाला विधवा पेंशन लगवाने के लिए शिविर में पहुंचीं। बरसाना निवासी सुनीता लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन लेकर आईं। संबंधित विभागों ने दस्तावेज लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।
परिवार पहचान पत्र, पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित कई शिकायतें भी दर्ज की गईं। डीसी ने अधीनस्थों को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। शिविर में एडीसी सुशील कुमार, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीडीपीओ रितु लाठर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमितेन्द्र श्योकंद आदि मौजूद रहे।
पट्टी अफगान निवासी रामधारी ने बताया कि दो माह से पेंशन नहीं आ रही। जांच कराने पर बताया गया कि पीपीपी में आय अधिक दर्ज है। रिकॉर्ड लाने को कहा जा रहा है।
अंबाला रोड निवासी श्यामलाल ने बताया कि राशन कार्ड काट दिया गया है। समाधान शिविर में दो बार आ चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब फूड सप्लाई विभाग भेज दिया गया।
प्रताप गेट निवासी सोहन लाल ने बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, लेकिन एक साल से पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
बस्ती कलां निवासी बीरा ने बताया कि उनका राशन कार्ड कट गया है। पत्नी की बुढ़ापा पेंशन दो माह से और उनकी खुद की पेंशन एक माह से नहीं आई, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।