सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Major fire at Kalram plastic warehouse

Kaithal News: कैलरम के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Fri, 30 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
Major fire at Kalram plastic warehouse
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कलायत। नेशनल हाईवे-152डी पर गांव कैलरम के समीप स्थित एक प्लास्टिक कबाड़ी के गोदाम में वीरवार अल सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये का प्लास्टिक और अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। पास में बनी झुग्गियों को समय रहते खाली करा लिया गया, जिससे जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 3:30 बजे गोदाम से धुआं निकलते देखा गया। प्लास्टिक की भड़कीली सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई और आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक की गति धीमी करनी पड़ी। दमकल की 4-5 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मजदूर और संचालक हुए नाराज़
गोदाम में काम करने वाले मजदूर और संचालक गुरमेल, बलिंदर और सुनील ने दमकल विभाग पर देरी और लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। आरोप यह भी है कि जब गाड़ी आई तो उसमें पानी ही नहीं था, जिससे दोबारा पानी भरकर आने में समय बर्बाद हुआ।

संचालकों का कहना है कि अगर दमकल विभाग समय पर और तत्परता के साथ कार्रवाई करता, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था। पुलिस और संबंधित विभाग अब यह जांच कर रहे हैं कि गोदाम में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम मौजूद थे या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जो लाखों रुपये में बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed