{"_id":"697bcd7dc5a28867920c569b","slug":"cheating-of-nine-lakh-rupees-from-a-mason-by-pretending-to-be-the-neighbor-of-his-son-from-america-kaithal-news-c-36-1-sknl1017-157325-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: अमेरिका से बेटे का पड़ोसी बनकर राजमिस्त्री से नौ लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: अमेरिका से बेटे का पड़ोसी बनकर राजमिस्त्री से नौ लाख रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। शातिर ठगों ने अमेरिका में रह रहे बेटे का पड़ोसी बनकर सरकपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह से नौ लाख रुपये ठग लिए। पैसे हड़पने के बाद जब उन्होंने बेटे को फोन किया तो ठगी का खुलासा हुआ। साइबर थाना पुलिस ने अर्जुन सिंह की तहरीर पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अर्जुन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा गुरदीत अमेरिका में रहता है।
वहां उनके पड़ोस का ही एक युवक राहुल भी रहता है। 19 जनवरी को अर्जुन के पास एक विदेशी नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को राहुल बताया और कहा कि उसके दोस्त हरजीत की पत्नी का मुंबई में ऑपरेशन होना है, जिसके लिए उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग ने झांसा दिया कि वह उनके खाते में 16.15 लाख रुपये ट्रांसफर कर रहा है, जिसमें से वह 6 लाख रुपये हरजीत को दे दें व बाकी पैसे राहुल के पिता को सरप्राइज के तौर पर दे दें।
ठग ने व्हाट्सएप पर 16.15 लाख रुपये की एक फर्जी बैंक रसीद भी भेजी। अर्जुन ने राहुल की बात पर भरोसा कर लिया व अपने खाते व उधार लेकर कुल 5.50 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन ठग ने हरजीत की पत्नी की मौत का झूठा नाटक रच दिया और शव को लाने के नाम पर अर्जुन से 3.50 लाख रुपये ओर मांग लिए। अर्जुन ने बताया कि उसने पैसे उधार लेकर यह रकम भी खाते में डलवा दी। जब ठग ने रिफंडेबल फीस के नाम पर ओर पैसे मांगे तो शक हुआ। जब बेटे व उसके दोस्त राहुल से बात की तो धोखाधड़ी का पता चला। संवाद
Trending Videos
वहां उनके पड़ोस का ही एक युवक राहुल भी रहता है। 19 जनवरी को अर्जुन के पास एक विदेशी नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को राहुल बताया और कहा कि उसके दोस्त हरजीत की पत्नी का मुंबई में ऑपरेशन होना है, जिसके लिए उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग ने झांसा दिया कि वह उनके खाते में 16.15 लाख रुपये ट्रांसफर कर रहा है, जिसमें से वह 6 लाख रुपये हरजीत को दे दें व बाकी पैसे राहुल के पिता को सरप्राइज के तौर पर दे दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठग ने व्हाट्सएप पर 16.15 लाख रुपये की एक फर्जी बैंक रसीद भी भेजी। अर्जुन ने राहुल की बात पर भरोसा कर लिया व अपने खाते व उधार लेकर कुल 5.50 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन ठग ने हरजीत की पत्नी की मौत का झूठा नाटक रच दिया और शव को लाने के नाम पर अर्जुन से 3.50 लाख रुपये ओर मांग लिए। अर्जुन ने बताया कि उसने पैसे उधार लेकर यह रकम भी खाते में डलवा दी। जब ठग ने रिफंडेबल फीस के नाम पर ओर पैसे मांगे तो शक हुआ। जब बेटे व उसके दोस्त राहुल से बात की तो धोखाधड़ी का पता चला। संवाद