{"_id":"697bae6f3f6dba14c606bc25","slug":"mild-weather-bright-sunshine-since-morning-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834931-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मौसम में नरमी, सुबह से तेज धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मौसम में नरमी, सुबह से तेज धूप
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। गत कुछ दिनों तक हुई बारिश और ठंड के असर के बाद अब मौसम के मिजाज में नरमी आने लगी है। वीरवार सुबह से ही खिली चमकदार धूप ने आम जनजीवन को बड़ी राहत दी। हालांकि 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में हल्की सिहरन अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली, लेकिन सूरज निकलते ही आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के बाद बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर रौनक लौट आई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के रूप में देखने को मिल रहा है, जिससे शाम होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम का पूर्वानुमान ः मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. रमेश चंद्र के अनुसार फिलहाल अगले एक सप्ताह तक बारिश या शीत लहर की कोई संभावना नहीं है। दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलती रहेगी, जबकि रात के समय ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बारिश से मिट्टी में बढ़ी नाइट्रोजन की मात्रा
हाल ही में हुई बारिश और मौजूदा मौसम कृषि क्षेत्र, विशेषकर गेहूं की फसल के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय की ठंड और हल्की नमी गेहूं की बढ़वार के लिए बेहद लाभकारी होती है। बारिश के कारण मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ी है और फसलों को आवश्यक नमी मिली है, जिससे इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों का मानना है कि यदि मौसम इसी प्रकार अनुकूल बना रहा तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादन, दोनों में वृद्धि होगी।
Trending Videos
कैथल। गत कुछ दिनों तक हुई बारिश और ठंड के असर के बाद अब मौसम के मिजाज में नरमी आने लगी है। वीरवार सुबह से ही खिली चमकदार धूप ने आम जनजीवन को बड़ी राहत दी। हालांकि 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में हल्की सिहरन अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली, लेकिन सूरज निकलते ही आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के बाद बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर रौनक लौट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के रूप में देखने को मिल रहा है, जिससे शाम होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम का पूर्वानुमान ः मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. रमेश चंद्र के अनुसार फिलहाल अगले एक सप्ताह तक बारिश या शीत लहर की कोई संभावना नहीं है। दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलती रहेगी, जबकि रात के समय ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बारिश से मिट्टी में बढ़ी नाइट्रोजन की मात्रा
हाल ही में हुई बारिश और मौजूदा मौसम कृषि क्षेत्र, विशेषकर गेहूं की फसल के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय की ठंड और हल्की नमी गेहूं की बढ़वार के लिए बेहद लाभकारी होती है। बारिश के कारण मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ी है और फसलों को आवश्यक नमी मिली है, जिससे इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों का मानना है कि यदि मौसम इसी प्रकार अनुकूल बना रहा तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादन, दोनों में वृद्धि होगी।