{"_id":"6975b1b629609e7a4905efb4","slug":"car-driver-ran-over-people-participating-in-morning-procession-in-dhand-of-kaithal-killing-two-women-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal: ढांड में प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों को कार चालक ने कुचला, दो महिलाओं की मौत; करीब 15 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal: ढांड में प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों को कार चालक ने कुचला, दो महिलाओं की मौत; करीब 15 घायल
संवाद न्यूज, एजेंसी, कैथल
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रभात फेरी निकालने वालों ने बताया कि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी का 11वां दिन था। संगत में करीब 150-200 लोग मौजूद थे। कार का चालक गाड़ी को ओवर स्पीड चलाते हुए सीधे संगत में पहुंच गया ओर वहां महिलां व लोगों को कुचल दिया।
मृतक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कैथल के ढांड में प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों को कार ने कुचल दिया। घटना के बाद आसपास भीड़ एकत्रित हो गई। इसमें एक युवती व दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। 15 के करीब लोग घायल है। ढांड थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां से शव को सिविल अस्पताल कैथल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घायलों को कुरुक्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
बता दें कि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को लोग प्रभातफेरी निकाली जा रही थी। पूंडरी रोड पर जैसे ही प्रभात फेरी पहुंची तो एक ऑल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में ढांड निवासी प्रियंका (26) और दर्शना देवी (62) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनीता, सोहन लाल, जिया लाल, सुभाष का कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभात फेरी निकालने वालों ने बताया कि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी का 11वां दिन था। संगत में करीब 150-200 लोग मौजूद थे। कार का चालक गाड़ी को ओवर स्पीड चलाते हुए सीधे संगत में पहुंच गया ओर वहां महिलां व लोगों को कुचल दिया। डीएसपी वीरभान ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है। कार चालक को पकड़ लिया है।