{"_id":"6975168074fedad48c0beda7","slug":"ajay-won-the-silver-medal-in-the-cross-country-championship-kaithal-news-c-36-1-sknl1017-157056-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: क्राॅस कंट्री चैंपियनशिप में अजय ने झटका रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: क्राॅस कंट्री चैंपियनशिप में अजय ने झटका रजत पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
60वीं नेशनल क्राॅस कंट्री चैंपियनशिप में तीनों खिलाड़ियों के बीच में खड़ा अजय रजत पदक दिखाता
विज्ञापन
अंबाला। झारखंड के रांची में 24 जनवरी को हुई 60वीं नेशनल क्राॅस कंट्री चैंपियनशिप में अंबाला के अजय कुमार ने 6 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। 18 आयु वर्ग में 6 किलोमीटर दौड़ में अजय कुमार ने 19 मिनट 30 सेकेंड व 46 माइक्रोन का समय देकर यह पदक हासिल किया है। हरियाणा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य राजकुमार मिटान व टीम कोच मंदीप ने पदक विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता में सिरसा की देवेंद्र कौर ने 4 किलोमीटर दौड़ में 15 मिनट 38 सेकेंड व 65 माइक्रोन का समय देकर 5वां स्थान प्राप्त किया। हरियाणा एथलेक्टिस के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा से 16 महिला एवं 16 पुरुष सहित 32 एथलीट ने भाग लिया था। हरियाणा टीम का टीम मैनेजर विकास गहलावत सोनीपत एवं टीम कोच मंदीप सोनीपत को नियुक्त किया गया।
Trending Videos
प्रतियोगिता में सिरसा की देवेंद्र कौर ने 4 किलोमीटर दौड़ में 15 मिनट 38 सेकेंड व 65 माइक्रोन का समय देकर 5वां स्थान प्राप्त किया। हरियाणा एथलेक्टिस के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा से 16 महिला एवं 16 पुरुष सहित 32 एथलीट ने भाग लिया था। हरियाणा टीम का टीम मैनेजर विकास गहलावत सोनीपत एवं टीम कोच मंदीप सोनीपत को नियुक्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन