{"_id":"697512e5ba936e41e004a835","slug":"bus-stand-park-in-bad-condition-people-upset-kaithal-news-c-245-1-kht1009-144068-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बस अड्डे का पार्क बदहाल, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बस अड्डे का पार्क बदहाल, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
बस अड्डे के पीछे बने पार्क में टूटी पड़ी बेंच
विज्ञापन
शहर के बस अड्डे के पीछे बना पार्क दो माह से बदहाल है। जिस पार्क को कभी आसपास के लोगों के लिए सुकून का ठिकाना माना जाता था, वही आज प्रशासन की अनदेखी का शिकार बन चुका है। पार्क में लगी बेंचें टूट चुकी हैं, ओपन एयर जिम के उपकरण और झूले जर्जर हालत में हैं और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इस पार्क में सुबह और शाम के समय सैर करने आने वाले स्थानीय लोगों ने अव्यवस्थाओं के कारण यहां आना कम कर दिया है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पार्क की गंदगी को उठवाना चाहिए।
नवीन अहूजा, सेक्टर 18, कैथल
रेलवे स्टेशन के बाहर तारों का जंजाल
रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बिजली और केबल तारों का जंजाल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। खंभों पर बेतरतीब ढंग से लटके तार न केवल बदसूरती फैलाते हैं बल्कि कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। कई जगह तार नीचे झूल रहे हैं, जिससे पैदल यात्रियों, दुपहिया वाहन चालकों और ई-रिक्शा चालकों को खासा दिक्कत होती है। बरसात के मौसम में इन खुले और उलझे तारों से करंट का खतरा बना रहता है। स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जल्द से जल्द तारों को व्यवस्थित कर सुरक्षित किया जाना चाहिए।
मुकेश राणा, निवासी रेलवे गेट, कैथल
Trending Videos
नवीन अहूजा, सेक्टर 18, कैथल
रेलवे स्टेशन के बाहर तारों का जंजाल
रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बिजली और केबल तारों का जंजाल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। खंभों पर बेतरतीब ढंग से लटके तार न केवल बदसूरती फैलाते हैं बल्कि कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। कई जगह तार नीचे झूल रहे हैं, जिससे पैदल यात्रियों, दुपहिया वाहन चालकों और ई-रिक्शा चालकों को खासा दिक्कत होती है। बरसात के मौसम में इन खुले और उलझे तारों से करंट का खतरा बना रहता है। स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जल्द से जल्द तारों को व्यवस्थित कर सुरक्षित किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकेश राणा, निवासी रेलवे गेट, कैथल

बस अड्डे के पीछे बने पार्क में टूटी पड़ी बेंच