{"_id":"697badadda27b80f290aa425","slug":"construction-of-battas-main-street-came-under-scrutiny-and-work-was-stopped-by-issuing-a-notice-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834928-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बात्ता की मुख्य गली का निर्माण जांच के घेरे में नोटिस देकर काम रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बात्ता की मुख्य गली का निर्माण जांच के घेरे में नोटिस देकर काम रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कलायत। कलायत क्षेत्र के गांव बात्ता में ग्राम पंचायत के माध्यम से सजुमा रोड के पास लाखों रुपये की लागत से कराए जा रहे मुख्य गली निर्माण कार्य पर शुरुआती चरण में ही सवाल खड़े हो गए हैं। पंचायती राज विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर सरपंच को नोटिस जारी करते हुए कार्य को तुरंत प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीडीपीओ से भी मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस गली का निर्माण किया जा रहा है, वहां न तो समुचित लेवलिंग की गई है और न ही चौड़ाई का स्पष्ट पैमाना अपनाया गया है। पंचायती राज विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि सरपंच ने बिना विभाग को सूचना दिए अचानक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया था। संवाद
जिसके चलते कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि पुनः निरीक्षण के दौरान भी कार्य में सुधार नहीं मिला। इसलिए दोबारा निर्देश जारी किए गए हैं कि गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा होने तक किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि जिस गली का निर्माण किया जा रहा है, वहां न तो समुचित लेवलिंग की गई है और न ही चौड़ाई का स्पष्ट पैमाना अपनाया गया है। पंचायती राज विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि सरपंच ने बिना विभाग को सूचना दिए अचानक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया था। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके चलते कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि पुनः निरीक्षण के दौरान भी कार्य में सुधार नहीं मिला। इसलिए दोबारा निर्देश जारी किए गए हैं कि गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा होने तक किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा।