सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Two men killed in shooting in Kaithal, Unknown assailants shot them in Jatedi

कैथल में डबल मर्डर:ताऊ-भतीजे को दिनदहाड़े मारी गोली, सड़क पर बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा; रंजिश का खूनी बदला

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 19 Dec 2025 12:21 PM IST
सार

कैथल में दो व्यक्तियों पर गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कैथल एसपी को घटना की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
Two men killed in shooting in Kaithal, Unknown assailants shot them in Jatedi
मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैथल में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खूनी रंग दिखाया। गांव पाई निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र और उनके 65 वर्षीय ताऊ वीरभान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वारदात 2012 में हुए एक डबल मर्डर से जुड़ी पुरानी दुश्मनी का बदला है।

Trending Videos


घटना की शुरुआत तब हुई जब राजेंद्र पूंडरी की ओर जा रहे थे। जटहेड़ी (जटेडी) के पास सड़क पर बदमाशों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। जान बचाने के लिए राजेंद्र खेतों की ओर भागे, लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और वहीं कई गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद आरोपी सीधे गांव पाई पहुंचे। वहां अमावस्या पर पूजा करके लौट रहे वीरभान को घर के पास या खेत में घेरकर गोली मार दी। वीरभान की भी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्याएं 2012 में गांव पाई में जमीनी विवाद को लेकर हुए डबल मर्डर की रंजिश का नतीजा हैं। उस समय आरोपी पक्ष के लोगों की हत्या हुई थी, जिसका बदला अब लिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।



कैथल एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच टीम को निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों जगहों से सबूत जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed