{"_id":"697bac2aa9847795d903e2f5","slug":"dirty-water-is-causing-problems-in-the-streets-of-balu-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834923-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बालू की गलियों में गंदे पानी से हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बालू की गलियों में गंदे पानी से हो रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। उपमंडल के गांव बालू की बिढान पट्टी में गलियों में घुटनों तक जमा गंदा पानी ग्रामीणों के जीवन में गंभीर समस्या बनता जा रहा है। विकास के दावों और जमीनी हकीकत के बीच का अंतर यहां साफ नजर आता है।
महीनों पहले एसडीएम अजय हुड्डा द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीण गुरदेव सिंह, दीपा, जगदीश और शमशेर ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में एसडीएम ने स्वयं मौके का मुआयना किया था।
उस दौरान उन्होंने गंदे पानी में उतरकर गलियों की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिया था। लेकिन महीनों बीतने के बावजूद धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के वादे केवल फाइलों तक ही सीमित रह गए हैं।
बीमारियों का घर बनीं गलियां : गुरुदेव सिंह ने बताया कि गांव की नालियां लंबे समय से सफाई न होने के कारण पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। घरों का निकासी पानी गलियों में ओवरफ्लो होकर तालाब का रूप ले चुका है। सड़ांध और गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें अपने ही घरों तक पहुंचने के लिए इस बदबूदार पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को बार-बार आगाह किया जा चुका है। यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
समस्या और ग्रामीणों के आरोपों पर प्रतिक्रिया जानने के लिए बीडीपीओ रितु शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका। वहीं, ग्राम सचिव अजय का दावा है कि बिढान पट्टी की किसी भी गली में गंदा पानी नहीं है, लेकिन तस्वीरें इस दावे की सच्चाई को उजागर कर रही हैं।
Trending Videos
कलायत। उपमंडल के गांव बालू की बिढान पट्टी में गलियों में घुटनों तक जमा गंदा पानी ग्रामीणों के जीवन में गंभीर समस्या बनता जा रहा है। विकास के दावों और जमीनी हकीकत के बीच का अंतर यहां साफ नजर आता है।
महीनों पहले एसडीएम अजय हुड्डा द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीण गुरदेव सिंह, दीपा, जगदीश और शमशेर ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में एसडीएम ने स्वयं मौके का मुआयना किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस दौरान उन्होंने गंदे पानी में उतरकर गलियों की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिया था। लेकिन महीनों बीतने के बावजूद धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के वादे केवल फाइलों तक ही सीमित रह गए हैं।
बीमारियों का घर बनीं गलियां : गुरुदेव सिंह ने बताया कि गांव की नालियां लंबे समय से सफाई न होने के कारण पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। घरों का निकासी पानी गलियों में ओवरफ्लो होकर तालाब का रूप ले चुका है। सड़ांध और गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें अपने ही घरों तक पहुंचने के लिए इस बदबूदार पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को बार-बार आगाह किया जा चुका है। यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
समस्या और ग्रामीणों के आरोपों पर प्रतिक्रिया जानने के लिए बीडीपीओ रितु शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका। वहीं, ग्राम सचिव अजय का दावा है कि बिढान पट्टी की किसी भी गली में गंदा पानी नहीं है, लेकिन तस्वीरें इस दावे की सच्चाई को उजागर कर रही हैं।