{"_id":"692d8521407bd80e9008095b","slug":"dispute-over-laying-blocks-on-the-paved-road-at-the-civil-hospital-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: नागरिक अस्पताल में पक्की सड़क पर ब्लॉक बिछाने का विवाद, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: नागरिक अस्पताल में पक्की सड़क पर ब्लॉक बिछाने का विवाद, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:38 PM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद कमियों को भी जल्द दूर किया जाएगा।
विज्ञापन
आरती राव, स्वास्थ्य मंत्री
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नागरिक अस्पताल में चल रहे कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कार्यों पर विवाद गहरा गया है। परिसर में पहले से बनी पक्की सड़क पर ही ब्लॉक बिछाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कैथल पहुंचीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है।
Trending Videos
उन्होंने साफ कहा कि यदि सौंदर्यीकरण के नाम पर किसी प्रकार की गड़बड़ी, अनियमितता या भ्रष्टाचार हुआ है, तो उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी या ठेकेदार ने यह कार्य किया है, उसके काम की गुणवत्ता की जांच होगी और यह देखा जाएगा कि कार्य मानकों के अनुरूप है या सब-स्टैंडर्ड है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरती राव ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद कमियों को भी जल्द दूर किया जाएगा। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को नया स्वरूप देने का काम जारी है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों ने विभाग को सतर्क किया है। अस्पताल में दवाई लेने आए राकेश रंगा, मनोज कुमार, विनोद सहित अन्य लोगों ने कहा कि पहले से मौजूद पक्की सड़क पर ही ब्लॉक बिछाना न सिर्फ संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि तकनीकी रूप से भी गलत है। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं और निरीक्षण की कमी के कारण ऐसे कार्य बेखौफ तरीके से किए जा रहे हैं।
इस मामले में सीएमओ डॉ. रेनू चावला ने बताया कि अस्पताल में सौंदर्यीकरण का काम एक निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत चल रहा है। पूर्व एडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन ने उस दौरान पाया था कि संबंधित सड़क की स्थिति खराब थी। इसी आधार पर उस पर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।