{"_id":"692cb8935508b66d8d09f080","slug":"the-second-phase-of-the-mp-sports-festival-begins-today-kaithal-news-c-245-1-kht1010-141478-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण आज से
विज्ञापन
विज्ञापन
- 6 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दम दिखाएंगे खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं 1 से 6 दिसंबर तक जिले में आयोजित की जाएंगी। सांसद कार्यालय प्रभारी रविंद्र धीमान ने बताया कि दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और खिलाड़ियों में इन प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह है। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों को लेकर अलग-अलग स्थलों का निर्धारण किया गया है।
रविंद्र धीमान ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में दूसरे चरण की खेल गतिविधियों का आयोजन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है। इस चरण में लगभग चार हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल स्वयं एक खिलाड़ी होने के नाते खेल भावना से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं। उनका मानना है कि यदि खिलाड़ियों को उचित अवसर मिलें तो वे निरंतर अभ्यास और मेहनत के दम पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी विजन को ध्यान में रखते हुए कैथल को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इन जगहों पर होंगी प्रतियोगिताएं
आरकेएसडी कॉलेज कैथल में शूटिंग व बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जाट कालेज कैथल में रस्साकशी, स्किपिंग एवं रोप जंपिंग व खो-खो, जबकि महाराजा सूरजमल स्टेडियम में एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, कबड्डी व वालीवाल की प्रतियोगिताएं होंगी। क्रिकेट के मैच ग्योंग के खेल मैदान में, हॉकी की प्रतियोगिताएं हॉकी अकादमी हाबड़ी में और तीरंदाजी के मुकाबले डीएवी कॉलेज चीका में आयोजित किए जाएंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं 1 से 6 दिसंबर तक जिले में आयोजित की जाएंगी। सांसद कार्यालय प्रभारी रविंद्र धीमान ने बताया कि दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और खिलाड़ियों में इन प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह है। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों को लेकर अलग-अलग स्थलों का निर्धारण किया गया है।
रविंद्र धीमान ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में दूसरे चरण की खेल गतिविधियों का आयोजन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है। इस चरण में लगभग चार हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल स्वयं एक खिलाड़ी होने के नाते खेल भावना से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं। उनका मानना है कि यदि खिलाड़ियों को उचित अवसर मिलें तो वे निरंतर अभ्यास और मेहनत के दम पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी विजन को ध्यान में रखते हुए कैथल को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इन जगहों पर होंगी प्रतियोगिताएं
आरकेएसडी कॉलेज कैथल में शूटिंग व बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जाट कालेज कैथल में रस्साकशी, स्किपिंग एवं रोप जंपिंग व खो-खो, जबकि महाराजा सूरजमल स्टेडियम में एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, कबड्डी व वालीवाल की प्रतियोगिताएं होंगी। क्रिकेट के मैच ग्योंग के खेल मैदान में, हॉकी की प्रतियोगिताएं हॉकी अकादमी हाबड़ी में और तीरंदाजी के मुकाबले डीएवी कॉलेज चीका में आयोजित किए जाएंगे।