{"_id":"697baa2ada28e57d110c72a4","slug":"goods-and-cash-stolen-from-four-places-fir-registered-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834908-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चार स्थानों से सामान और नकदी चोरी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चार स्थानों से सामान और नकदी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिलेभर में अलग-अलग चार स्थानों से चोरों ने सामान और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजौंद थाना पुलिस को दी पहली शिकायत में खंड विकास पंचायत अधिकारी अन्नू ने बताया कि 28 जनवरी को कोटड़ा ग्राम सचिवालय पहुंचने पर देखा कि कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू और अन्य सामान गायब था। यह चोरी 27 जनवरी की रात को हुई थी। आसपास तलाश करने के बाद भी चोर नहीं मिले।
दूसरी शिकायत किठाना के राजकीय पब्लिक स्कूल के अध्यापक अमरपाल ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जनवरी की रात को स्कूल से मिडे मील की खाद्य सामग्री, बर्तन और अन्य सामान चोरी हो गया।
तीसरी शिकायत पूंडरी थाना क्षेत्र से है। गांव हैबतपुर निवासी कमल ने बताया कि 26 और 27 जनवरी की रात को गली नंबर चार, पूंडरी में चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर लैपटॉप और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।
चौथी शिकायत कलायत थाना क्षेत्र से दर्ज हुई। ब्राह्मण वाला निवासी अभिषेक ने बताया कि 23 जनवरी को परिवार बाहर था। इस दौरान चोर 10 तोले सोना, चांदी और गहने ले गए। उन्होंने बताया कि आसपास तलाश करने के बावजूद चोर नहीं मिले। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
कैथल। जिलेभर में अलग-अलग चार स्थानों से चोरों ने सामान और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजौंद थाना पुलिस को दी पहली शिकायत में खंड विकास पंचायत अधिकारी अन्नू ने बताया कि 28 जनवरी को कोटड़ा ग्राम सचिवालय पहुंचने पर देखा कि कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू और अन्य सामान गायब था। यह चोरी 27 जनवरी की रात को हुई थी। आसपास तलाश करने के बाद भी चोर नहीं मिले।
दूसरी शिकायत किठाना के राजकीय पब्लिक स्कूल के अध्यापक अमरपाल ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जनवरी की रात को स्कूल से मिडे मील की खाद्य सामग्री, बर्तन और अन्य सामान चोरी हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी शिकायत पूंडरी थाना क्षेत्र से है। गांव हैबतपुर निवासी कमल ने बताया कि 26 और 27 जनवरी की रात को गली नंबर चार, पूंडरी में चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर लैपटॉप और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।
चौथी शिकायत कलायत थाना क्षेत्र से दर्ज हुई। ब्राह्मण वाला निवासी अभिषेक ने बताया कि 23 जनवरी को परिवार बाहर था। इस दौरान चोर 10 तोले सोना, चांदी और गहने ले गए। उन्होंने बताया कि आसपास तलाश करने के बावजूद चोर नहीं मिले। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।