{"_id":"697babbb6f5501dcc301d3a5","slug":"notice-to-officials-on-irregularities-in-bal-bhavan-and-school-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834921-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बाल भवन और स्कूल में अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बाल भवन और स्कूल में अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिला बाल भवन एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार, अमरगढ़ गामड़ी का वीरवार को उपायुक्त अपराजिता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों संस्थानों में कई गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आने पर डीसी एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी, बाल भवन में बच्चों को पढ़ाने वाली अध्यापिका तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार की प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विद्यालय के सफाई कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीसी के अचानक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीसी सबसे पहले जिला बाल भवन पहुंचीं। कक्षा कक्ष में निरीक्षण के दौरान बच्चों को टीवी पर कार्टून दिखाया जा रहा था, जिस पर डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक शारीरिक गतिविधियों से जोड़ा जाए और टीवी का प्रयोग न्यूनतम किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अलमारी खोलकर देखी गई, जिसमें कंबल, चाय बनाने का सामान व अन्य स्टेशनरी सामग्री अव्यवस्थित अवस्था में रखी मिली। सर्दी के मौसम के बावजूद कंबलों के धुले हुए न होने पर डीसी ने स्टाफ को कड़े निर्देश जारी किए।
विद्यालय में भी अव्यवस्थाएं, कार्रवाई के निर्देश ः इसके बाद डीसी अपराजिता अमरगढ़ गामड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार पहुंचीं। यहां सबसे पहले शौचालय का निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर सफाई कर्मचारी को कड़े निर्देश देते हुए उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए।
डीसी ने स्कूल प्रभारी से विद्यालय को प्राप्त बजट व किए गए खर्च की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चालू वित्त वर्ष में कराए गए कार्यों की एक-एक कर जानकारी लेकर उनका भौतिक निरीक्षण भी किया।
डीसी ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में पड़ी अनावश्यक टाट-पट्टी को तुरंत हटाया जाए तथा शेष बचे बजट से विद्यालय की आवश्यकतानुसार संसाधनों की खरीद की जाए।
रसोई और शौचालय में मिली गंदगी
डीसी ने बाल भवन की रसोई का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया। रसोई में चप्पल मिलने पर भी डीसी ने नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए। शौचालय का निरीक्षण कर हैंडवॉश व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पहली मंजिल पर हाल में बर्तन पाए जाने पर डीसी ने सख्त निर्देश जारी किए। साथ ही यहां संचालित सिलाई केंद्र का भी निरीक्षण किया। वॉश बेसिन की पाइप टूटी मिलने पर तुरंत मरम्मत कराने के आदेश दिए गए। डीसी ने बाल भवन को अब तक प्राप्त बजट व किए गए खर्च का विवरण भी तलब किया। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी व संबंधित अध्यापिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और बाल भवन का अगले दस दिनों में कायाकल्प सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।
Trending Videos
कैथल। जिला बाल भवन एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार, अमरगढ़ गामड़ी का वीरवार को उपायुक्त अपराजिता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों संस्थानों में कई गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आने पर डीसी एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी, बाल भवन में बच्चों को पढ़ाने वाली अध्यापिका तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार की प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विद्यालय के सफाई कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीसी के अचानक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीसी सबसे पहले जिला बाल भवन पहुंचीं। कक्षा कक्ष में निरीक्षण के दौरान बच्चों को टीवी पर कार्टून दिखाया जा रहा था, जिस पर डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक शारीरिक गतिविधियों से जोड़ा जाए और टीवी का प्रयोग न्यूनतम किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान अलमारी खोलकर देखी गई, जिसमें कंबल, चाय बनाने का सामान व अन्य स्टेशनरी सामग्री अव्यवस्थित अवस्था में रखी मिली। सर्दी के मौसम के बावजूद कंबलों के धुले हुए न होने पर डीसी ने स्टाफ को कड़े निर्देश जारी किए।
विद्यालय में भी अव्यवस्थाएं, कार्रवाई के निर्देश ः इसके बाद डीसी अपराजिता अमरगढ़ गामड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार पहुंचीं। यहां सबसे पहले शौचालय का निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर सफाई कर्मचारी को कड़े निर्देश देते हुए उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए।
डीसी ने स्कूल प्रभारी से विद्यालय को प्राप्त बजट व किए गए खर्च की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चालू वित्त वर्ष में कराए गए कार्यों की एक-एक कर जानकारी लेकर उनका भौतिक निरीक्षण भी किया।
डीसी ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में पड़ी अनावश्यक टाट-पट्टी को तुरंत हटाया जाए तथा शेष बचे बजट से विद्यालय की आवश्यकतानुसार संसाधनों की खरीद की जाए।
रसोई और शौचालय में मिली गंदगी
डीसी ने बाल भवन की रसोई का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया। रसोई में चप्पल मिलने पर भी डीसी ने नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए। शौचालय का निरीक्षण कर हैंडवॉश व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पहली मंजिल पर हाल में बर्तन पाए जाने पर डीसी ने सख्त निर्देश जारी किए। साथ ही यहां संचालित सिलाई केंद्र का भी निरीक्षण किया। वॉश बेसिन की पाइप टूटी मिलने पर तुरंत मरम्मत कराने के आदेश दिए गए। डीसी ने बाल भवन को अब तक प्राप्त बजट व किए गए खर्च का विवरण भी तलब किया। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी व संबंधित अध्यापिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और बाल भवन का अगले दस दिनों में कायाकल्प सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।