{"_id":"695ec756d0eccb4bf504d8fd","slug":"only-34482-pensions-approved-benefits-not-reaching-84000-eligible-persons-kaithal-news-c-18-1-knl1004-819137-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सिर्फ 34,482 पेंशन स्वीकृत, 84 हजार पात्रों तक नहीं पहुंचा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सिर्फ 34,482 पेंशन स्वीकृत, 84 हजार पात्रों तक नहीं पहुंचा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रम सिंह
कैथल। जिले में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ अब तक अपेक्षित संख्या में पात्र महिलाओं तक नहीं पहुंच पाया है। जिले में जहां लगभग 84 हजार महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जा रही हैं, वहीं अब तक केवल 34,482 महिलाओं की पेंशन ही स्वीकृत हो सकी है। यह आंकड़ा प्रशासन की जागरूकता मुहिम पर सवाल खड़े करता है।
हालांकि प्रशासन की ओर से गांव-गांव शिविर लगाने और महिलाओं को
जागरूक करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। योजना के अंतर्गत
जिला समाज कल्याण विभाग को कुल 34,584 आवेदन ही प्राप्त हुए, जिनकी जांच के बाद लगभग सभी को पात्र घोषित कर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में पात्र महिलाएं अब भी योजना से बाहर हैं।
आंकड़ों के अनुसार अब तक 34,482 महिलाओं की पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है और उन्हें नियमित रूप से लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। विभाग की ओर से दस्तावेजों की जांच, आधार से बैंक खाते जोड़ने और भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। संवाद
हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। जिले में प्राप्त लगभग सभी आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है और 34,482 महिलाओं को नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है। यदि कोई पात्र महिला छूट गई है तो वह अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकती है। विभाग समय-समय पर डेटा की समीक्षा भी कर रहा है, ताकि भुगतान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। -अमितेंद्र श्योकंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कैथल
लाभार्थियों की प्रतिक्रिया
n
गांव साकरा की निवासी सीमा देवी ने बताया कि इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये मिलने से बच्चों की स्कूल फीस और घर का राशन निकालने में मदद मिलती है। पहले काफी कठिनाई थी, लेकिन अब कुछ राहत महसूस हो रही है।
n
कैथल शहर के वार्ड नंबर 12 की निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि वह विधवा हैं और अकेले ही परिवार का खर्च उठाती हैं। सरकार की इस सहायता से दवाइयों और बिजली का बिल चुकाने में सुविधा हो रही है। उनके अनुसार यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
कुल आवेदन प्राप्त
34,584
कुल पात्र लाभार्थी
34,501
स्वीकृत पेंशन
34,482
लंबित मामले
0
अपात्र मामले
0
Trending Videos
कैथल। जिले में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ अब तक अपेक्षित संख्या में पात्र महिलाओं तक नहीं पहुंच पाया है। जिले में जहां लगभग 84 हजार महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जा रही हैं, वहीं अब तक केवल 34,482 महिलाओं की पेंशन ही स्वीकृत हो सकी है। यह आंकड़ा प्रशासन की जागरूकता मुहिम पर सवाल खड़े करता है।
हालांकि प्रशासन की ओर से गांव-गांव शिविर लगाने और महिलाओं को
जागरूक करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। योजना के अंतर्गत
जिला समाज कल्याण विभाग को कुल 34,584 आवेदन ही प्राप्त हुए, जिनकी जांच के बाद लगभग सभी को पात्र घोषित कर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में पात्र महिलाएं अब भी योजना से बाहर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंकड़ों के अनुसार अब तक 34,482 महिलाओं की पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है और उन्हें नियमित रूप से लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। विभाग की ओर से दस्तावेजों की जांच, आधार से बैंक खाते जोड़ने और भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। संवाद
हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। जिले में प्राप्त लगभग सभी आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है और 34,482 महिलाओं को नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है। यदि कोई पात्र महिला छूट गई है तो वह अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकती है। विभाग समय-समय पर डेटा की समीक्षा भी कर रहा है, ताकि भुगतान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। -अमितेंद्र श्योकंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कैथल
लाभार्थियों की प्रतिक्रिया
n
गांव साकरा की निवासी सीमा देवी ने बताया कि इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये मिलने से बच्चों की स्कूल फीस और घर का राशन निकालने में मदद मिलती है। पहले काफी कठिनाई थी, लेकिन अब कुछ राहत महसूस हो रही है।
n
कैथल शहर के वार्ड नंबर 12 की निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि वह विधवा हैं और अकेले ही परिवार का खर्च उठाती हैं। सरकार की इस सहायता से दवाइयों और बिजली का बिल चुकाने में सुविधा हो रही है। उनके अनुसार यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
कुल आवेदन प्राप्त
34,584
कुल पात्र लाभार्थी
34,501
स्वीकृत पेंशन
34,482
लंबित मामले
0
अपात्र मामले
0