{"_id":"686c1a11e6833a6be1013db5","slug":"orange-alert-issued-for-possibility-of-rain-today-kaithal-news-c-18-1-knl1004-686809-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: आज बारिश की संभावना जारी किया ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: आज बारिश की संभावना जारी किया ऑरेंज अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में सोमवार को पूरे दिन गर्मी व उमस ने लोगों का जीना बेहाल किया। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से तेज बारिश की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब होता है कि सतर्क रहे मौसम खराब हो सकता है।
पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियां शांत पड़ी थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस से जूझना पड़ रहा था।
दिन का तापमान पिछले तीन दिन में दो से तीन डिग्री बढ़ा था। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।। हालात ऐसे रहे कि कूलर और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे सके। कूलर के सामने बैठने के बाद भी पसीना लगातार बहता रहा।
जुलाई में अगस्त जैसी चिपचिपाह भरी गर्मी महसूस की जा रही है। बारिश के बाद जैसे ही धूप निकलती है, लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, लेकिन फिलहाल मानसून की सक्रियता कम पड़ गई है। अनुमान के बावजूद पिछले तीन दिनों में बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार से जिले के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार
पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई थी। इस बार मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी कम है।
अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव जारी है। हवा की रफ्तार करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मुख्य समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र
विज्ञापन

Trending Videos
कैथल। जिले में सोमवार को पूरे दिन गर्मी व उमस ने लोगों का जीना बेहाल किया। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से तेज बारिश की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब होता है कि सतर्क रहे मौसम खराब हो सकता है।
पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियां शांत पड़ी थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस से जूझना पड़ रहा था।
दिन का तापमान पिछले तीन दिन में दो से तीन डिग्री बढ़ा था। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।। हालात ऐसे रहे कि कूलर और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे सके। कूलर के सामने बैठने के बाद भी पसीना लगातार बहता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुलाई में अगस्त जैसी चिपचिपाह भरी गर्मी महसूस की जा रही है। बारिश के बाद जैसे ही धूप निकलती है, लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, लेकिन फिलहाल मानसून की सक्रियता कम पड़ गई है। अनुमान के बावजूद पिछले तीन दिनों में बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार से जिले के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार
पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई थी। इस बार मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी कम है।
अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव जारी है। हवा की रफ्तार करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मुख्य समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र