{"_id":"697baaac492e97e1540b3584","slug":"review-of-pending-cases-and-police-welfare-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834912-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: लंबित मामलों और पुलिस कल्याण पर हुई समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: लंबित मामलों और पुलिस कल्याण पर हुई समीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों के त्वरित व प्रभावी निपटारे के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के कल्याण से जुड़े विषयों पर पुलिस अधीक्षक उपासना ने वीरवार को पुलिस लाइन कैथल में एक महत्वपूर्ण अपराध और कल्याण गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर लंबित मामलों और पुलिस कल्याण पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में डीएसपी बीरभान, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विभिन्न क्राइम यूनिटों के प्रभारी उपस्थित रहे।गोष्ठी के दौरान जिले में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से अनुसंधानाधीन अभियोगों का प्रतिशत, लंबित मामलों की संख्या और उनके लंबित रहने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को सीलिंग प्लान के अंतर्गत नाकाबंदी, रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान विशेष टारगेट पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जघन्य अपराधों से संबंधित अनुसंधानाधीन मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। एसपी ने सभी को परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति का हर हाल में पालन करें। संवाद
Trending Videos
बैठक में डीएसपी बीरभान, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विभिन्न क्राइम यूनिटों के प्रभारी उपस्थित रहे।गोष्ठी के दौरान जिले में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से अनुसंधानाधीन अभियोगों का प्रतिशत, लंबित मामलों की संख्या और उनके लंबित रहने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को सीलिंग प्लान के अंतर्गत नाकाबंदी, रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान विशेष टारगेट पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जघन्य अपराधों से संबंधित अनुसंधानाधीन मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। एसपी ने सभी को परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति का हर हाल में पालन करें। संवाद