{"_id":"69308f4e5f8267c58f01c608","slug":"roadways-runs-five-buses-on-rural-routes-for-students-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141635-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण रुटों पर रोडवेज ने चलाई पांच बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण रुटों पर रोडवेज ने चलाई पांच बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज, एजेंसी
कैथल। रोडवेज विभाग ने शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग रूटों पर विशेष बसें चलाईं है। जिससे वे समय पर स्कूल कॉलेज पहुंच सकें। काफी समय से विद्यार्थी रोडवेज बसें चलाने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग के अनुसार विभाग ने बसों को अलग-अलग रूट बनाकर संचालन किया है।
विभाग ने बालू व कैलरम से स्पेशल छात्राओं के लिए सुबह आठ बजे अलग- अलग दो बसें, खरकां से कैथल के लिए साढ़े आठ बजे एक बस, भागल से कैथल के लिए 8 बजकर 50 मिनट पर व धनौरी से कैथल के लिए नौ बजे स्पेशल एक -एक स्पेशल बस छात्राओं व महिलाओं के लिए चलाई है।
्रयहां पर बसें कम होने के कारण पहले छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कैथल जिला की बात करें तो यहां पर दर्जनभर से अधिक शैक्षणिक संस्थान है। जहां पर हजारों विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं।
कैथल आईटीआई के लिए भी बस का किया संचालन : बता दें कि कैथल आईटीआई के लिए भी अलग से बस का संचालन कर दिया गया है। अमर उजाला ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं।
सुबह नौ बजे कैथल बस अड्डा से व शाम को साढ़े चार बजे आईटीआई से विद्यार्थियों को लेकर बस अड्डा पहुंचेगी।अंबेडकर कॉलेज के लिए नौ बजे सुबह बस अड्डा से संचालन कर दिया है।
जबकि डेढ़ बजे कॉलेज से कैथल बस अड्डा तक बस आएगी। बता दें कि शेरगढ़ गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यहां छात्र व छात्राओं को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर कैथल बस अड्डा से व शाम को चार बजे कॉलेज के सामने से बस मिलेगी। चार बसें पूंडरी आईटीआई के लिए भी चार बसों का संचालन किया गया है। सुबह आठ बजे पूंडरी बस अड्डा व शाम को पांच बजे आईटीआई से चलना शुरू हो गई है।
Trending Videos
कैथल। रोडवेज विभाग ने शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग रूटों पर विशेष बसें चलाईं है। जिससे वे समय पर स्कूल कॉलेज पहुंच सकें। काफी समय से विद्यार्थी रोडवेज बसें चलाने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग के अनुसार विभाग ने बसों को अलग-अलग रूट बनाकर संचालन किया है।
विभाग ने बालू व कैलरम से स्पेशल छात्राओं के लिए सुबह आठ बजे अलग- अलग दो बसें, खरकां से कैथल के लिए साढ़े आठ बजे एक बस, भागल से कैथल के लिए 8 बजकर 50 मिनट पर व धनौरी से कैथल के लिए नौ बजे स्पेशल एक -एक स्पेशल बस छात्राओं व महिलाओं के लिए चलाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
्रयहां पर बसें कम होने के कारण पहले छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कैथल जिला की बात करें तो यहां पर दर्जनभर से अधिक शैक्षणिक संस्थान है। जहां पर हजारों विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं।
कैथल आईटीआई के लिए भी बस का किया संचालन : बता दें कि कैथल आईटीआई के लिए भी अलग से बस का संचालन कर दिया गया है। अमर उजाला ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं।
सुबह नौ बजे कैथल बस अड्डा से व शाम को साढ़े चार बजे आईटीआई से विद्यार्थियों को लेकर बस अड्डा पहुंचेगी।अंबेडकर कॉलेज के लिए नौ बजे सुबह बस अड्डा से संचालन कर दिया है।
जबकि डेढ़ बजे कॉलेज से कैथल बस अड्डा तक बस आएगी। बता दें कि शेरगढ़ गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यहां छात्र व छात्राओं को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर कैथल बस अड्डा से व शाम को चार बजे कॉलेज के सामने से बस मिलेगी। चार बसें पूंडरी आईटीआई के लिए भी चार बसों का संचालन किया गया है। सुबह आठ बजे पूंडरी बस अड्डा व शाम को पांच बजे आईटीआई से चलना शुरू हो गई है।