{"_id":"69309038a643f5d4490223e3","slug":"second-three-day-prosthetic-and-assistive-devices-distribution-camp-from-5th-preparations-complete-kaithal-news-c-244-1-pnp1001-148177-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: दूसरा तीन दिवसीय कृत्रिम और सहायक उपकरण वितरण शिविर पांच से, तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: दूसरा तीन दिवसीय कृत्रिम और सहायक उपकरण वितरण शिविर पांच से, तैयारियां पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
शिविर की जानकारी देते पूर्व मेयर अवनीत कौर और संस्था के पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं जयपुर फूट नई दिल्ली ब्रांच समिति के सहयोग से कृत्रिम एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण पर दूसरा तीन दिवसीय शिविर पांच से सात दिसंबर को जीटी रोड स्थित डेरा बाबा जोधा सचियार में लगाया जाएगा। इसमें शहर की दस संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। संस्थाओं के साथ प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।
संस्थाओं ने बुधवार को जीटी रोड स्थित डेरा बाबा जोध सचियार में बैठक की। पूर्व मेयर अवनीत कौर ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत में दूसरा शिविर लगाया जाएगा। इसमें दिव्यांग को कृत्रिम व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। जिसमें 15 चिकित्सकों की टीम काम करेगी और वर्कशॉप में कृत्रिम अंग बनाए जाएंगे। किसी भी व्यक्ति को पांच घंटे में कृत्रिम अंग लगाकर घर भेजा जाएगा। गत वर्ष भी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। इन शिविर में अब 749 दिव्यांगजनों को 786 प्रकार की उपकरण की सहायता प्रदान की गई है। जिनमें 208 लोगों को कृत्रिम अंग, 160 को व्हील चेयर, 119 ट्राई साइकिल, 110 श्रवण यंत्र व 102 छड़ी की सहायता दी है। दिव्यांग व विकलांग शिविर के साथ नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जरूरतमंदों के स्वास्थ्य संबंधी जांच व आवश्यक दवा निशुल्क दी जाएगी। इसमें विस्तारा कंसल्टेंट, डेरा बाबा जोध सचियार, सेवा भारती, रेडक्राॅस सोसाइटी, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, राजस्थानी परिवार सेवा समिति, गरीब परिवार सेवा समिति, नादेवाला फाउंडेशन, सक्षम, पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी समालखा का सहयोग रहेगा। इस मौके पर हरिओम तायल, आयोजक समिति से संदीप कौशिक, सुरेश काबरा, राकेश भार्गव, अनिल रोहिल्ला, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, नरेश सिंगला नादेवाला, राकेश भयाना, अनिल मित्तल, डॉ. दिव्या साहनी, समर सिंह, अमित वर्मा, सुशील गोयल, तिलक सपरा, यतिन, सुनील शर्मा, विसरुत आर्य, नमन व प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
संस्थाओं ने बुधवार को जीटी रोड स्थित डेरा बाबा जोध सचियार में बैठक की। पूर्व मेयर अवनीत कौर ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत में दूसरा शिविर लगाया जाएगा। इसमें दिव्यांग को कृत्रिम व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। जिसमें 15 चिकित्सकों की टीम काम करेगी और वर्कशॉप में कृत्रिम अंग बनाए जाएंगे। किसी भी व्यक्ति को पांच घंटे में कृत्रिम अंग लगाकर घर भेजा जाएगा। गत वर्ष भी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। इन शिविर में अब 749 दिव्यांगजनों को 786 प्रकार की उपकरण की सहायता प्रदान की गई है। जिनमें 208 लोगों को कृत्रिम अंग, 160 को व्हील चेयर, 119 ट्राई साइकिल, 110 श्रवण यंत्र व 102 छड़ी की सहायता दी है। दिव्यांग व विकलांग शिविर के साथ नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जरूरतमंदों के स्वास्थ्य संबंधी जांच व आवश्यक दवा निशुल्क दी जाएगी। इसमें विस्तारा कंसल्टेंट, डेरा बाबा जोध सचियार, सेवा भारती, रेडक्राॅस सोसाइटी, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, राजस्थानी परिवार सेवा समिति, गरीब परिवार सेवा समिति, नादेवाला फाउंडेशन, सक्षम, पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी समालखा का सहयोग रहेगा। इस मौके पर हरिओम तायल, आयोजक समिति से संदीप कौशिक, सुरेश काबरा, राकेश भार्गव, अनिल रोहिल्ला, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, नरेश सिंगला नादेवाला, राकेश भयाना, अनिल मित्तल, डॉ. दिव्या साहनी, समर सिंह, अमित वर्मा, सुशील गोयल, तिलक सपरा, यतिन, सुनील शर्मा, विसरुत आर्य, नमन व प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन