{"_id":"6914ee11dbac1ac0d70821b4","slug":"student-attacked-with-knife-and-needle-in-college-kaithal-news-c-18-1-knl1004-779783-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कॉलेज में घुस छात्र पर चाकू और सुए से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कॉलेज में घुस छात्र पर चाकू और सुए से हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज में घुसकर एक 21 वर्षीय छात्र पर चाकू, सुए और छुरी से हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात में 13 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुराना रोड निवासी मंदीप ने बताया कि वह निजी कॉलेज में पढ़ता है। 11 नवंबर को करीब पौने एक बजे वह कॉलेज के मैदान से कक्षा में जा रहा था, तभी सचिन मलिक, प्रीत, साहिल, कर्ण, और हर्ष सहित अन्य युवक हथियार लेकर वहां पहुंचे और उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू, सुए और छुरी से हमला कर दिया। इससे उसके गले और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
मंदीप ने बताया कि आरोपियों से पहले भी झगड़ा हो चुका है और इसी रंजिश में यह हमला किया गया। इस संदर्भ में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच नामजद सचिन मलिक, प्रीत, साहिल, कर्ण, और हर्ष समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि करीब साल भर पहले भी इसी कॉलेज के लड़कों के गुट ने दो छात्रों को सुआ मारकर घायल किया था।
बचाने आए दोस्तों पर भी हमला
मंदीप के दोस्तों अतुल और मोहित ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शोर सुनकर अन्य विद्यार्थी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए।
Trending Videos
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज में घुसकर एक 21 वर्षीय छात्र पर चाकू, सुए और छुरी से हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात में 13 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुराना रोड निवासी मंदीप ने बताया कि वह निजी कॉलेज में पढ़ता है। 11 नवंबर को करीब पौने एक बजे वह कॉलेज के मैदान से कक्षा में जा रहा था, तभी सचिन मलिक, प्रीत, साहिल, कर्ण, और हर्ष सहित अन्य युवक हथियार लेकर वहां पहुंचे और उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू, सुए और छुरी से हमला कर दिया। इससे उसके गले और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदीप ने बताया कि आरोपियों से पहले भी झगड़ा हो चुका है और इसी रंजिश में यह हमला किया गया। इस संदर्भ में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच नामजद सचिन मलिक, प्रीत, साहिल, कर्ण, और हर्ष समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि करीब साल भर पहले भी इसी कॉलेज के लड़कों के गुट ने दो छात्रों को सुआ मारकर घायल किया था।
बचाने आए दोस्तों पर भी हमला
मंदीप के दोस्तों अतुल और मोहित ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शोर सुनकर अन्य विद्यार्थी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए।