{"_id":"6914ed5d7bb96d28bb0f30b6","slug":"both-the-accused-were-sent-to-jail-many-important-revelations-were-made-kaithal-news-c-18-1-knl1004-779780-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: दोनों आरोपियों को भेजा जेल, कई अहम खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: दोनों आरोपियों को भेजा जेल, कई अहम खुलासे
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। चिचड़वाला गांव निवासी युवक गुरचरण के अपहरण और उसकी टांगे तोड़ने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। चार दिन की रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।
हालांकि, पूरे मामले में पुलिस अब तक आरोपी विधायक को जांच में शामिल करने से बचती नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार, पटियाला के लालवा गांव निवासी लवजीत और गुरप्रीत उर्फ गग्गू ने स्वीकार किया कि वारदात के दिन वे मुख्य आरोपी संदीप संधू के साथ थे। संदीप ने पैसे के लेन-देन का बहाना बनाकर उन्हें अपने साथ बुलाया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जब संदीप ने गुरचरण की टांगे तोड़ीं, तब एक ने उसके हाथ और दूसरे ने टांगें पकड़ रखी थीं। हालांकि उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह नहीं पता था कि संदीप युवक पर इतनी गंभीर वारदात करेगा।
एसडीयू टीम ने मुख्य आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पंजाब में चोरी, लूट, हत्या, फिरौती और छीनाझपटी जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी संदीप से सात वर्षों से था संपर्क
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे संदीप के साथ पहले पढ़ चुके हैं और पिछले छह से सात वर्षों से उसके संपर्क में थे। उनका अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा और यह उनकी पहली वारदात थी। उन्होंने बताया कि संदीप संधू का गांव में डेयरी का कारोबार है, जहां गुरप्रीत अक्सर दूध लेने जाता था। इसी नजदीकी का फायदा उठाकर संदीप ने दोनों को वारदात में शामिल कर लिया।
यह था मामला ः करीब दो सप्ताह पहले पंचायत चुनाव की रंजिश में गांव चिचड़वाला निवासी युवक गुरचरण सिंह के साथ मारपीट कर उसकी दोनों टांगे तोड़ दी गई थीं। इस वारदात का आरोप पंजाब की आम आदमी पार्टी के शुतराना हलका विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों और साथियों पर लगा था। आरोप है कि विधायक ने बेटों के साथ गुरचरण का अपहरण किया और घायल किया था।
गुरचरण की शिकायत पर कैथल पुलिस ने विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके बेटों और अन्य लोगों के खिलाफ करीब आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज किया है। डीएसपी कुलदीप ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर मुख्य आरोपी संदीप की तलाश जारी है।
Trending Videos
कैथल। चिचड़वाला गांव निवासी युवक गुरचरण के अपहरण और उसकी टांगे तोड़ने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। चार दिन की रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।
हालांकि, पूरे मामले में पुलिस अब तक आरोपी विधायक को जांच में शामिल करने से बचती नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार, पटियाला के लालवा गांव निवासी लवजीत और गुरप्रीत उर्फ गग्गू ने स्वीकार किया कि वारदात के दिन वे मुख्य आरोपी संदीप संधू के साथ थे। संदीप ने पैसे के लेन-देन का बहाना बनाकर उन्हें अपने साथ बुलाया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जब संदीप ने गुरचरण की टांगे तोड़ीं, तब एक ने उसके हाथ और दूसरे ने टांगें पकड़ रखी थीं। हालांकि उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह नहीं पता था कि संदीप युवक पर इतनी गंभीर वारदात करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीयू टीम ने मुख्य आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पंजाब में चोरी, लूट, हत्या, फिरौती और छीनाझपटी जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी संदीप से सात वर्षों से था संपर्क
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे संदीप के साथ पहले पढ़ चुके हैं और पिछले छह से सात वर्षों से उसके संपर्क में थे। उनका अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा और यह उनकी पहली वारदात थी। उन्होंने बताया कि संदीप संधू का गांव में डेयरी का कारोबार है, जहां गुरप्रीत अक्सर दूध लेने जाता था। इसी नजदीकी का फायदा उठाकर संदीप ने दोनों को वारदात में शामिल कर लिया।
यह था मामला ः करीब दो सप्ताह पहले पंचायत चुनाव की रंजिश में गांव चिचड़वाला निवासी युवक गुरचरण सिंह के साथ मारपीट कर उसकी दोनों टांगे तोड़ दी गई थीं। इस वारदात का आरोप पंजाब की आम आदमी पार्टी के शुतराना हलका विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों और साथियों पर लगा था। आरोप है कि विधायक ने बेटों के साथ गुरचरण का अपहरण किया और घायल किया था।
गुरचरण की शिकायत पर कैथल पुलिस ने विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके बेटों और अन्य लोगों के खिलाफ करीब आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज किया है। डीएसपी कुलदीप ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर मुख्य आरोपी संदीप की तलाश जारी है।