सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Haryana Congress leader Randeep Surjewala threatened with grenade launcher

Haryana: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से कॉल आने का दावा

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Updated Thu, 16 Oct 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की नई समीक्षा के बाद राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को दी गई वाई+ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। हाईकोर्ट ने उन्हें अपने पक्ष को प्रस्तुत करने का अवसर दिया।

Haryana Congress leader Randeep Surjewala threatened with grenade launcher
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने परिवार और अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक सुरजेवाला के वकील ने कोर्ट को बताया कि 11 और 13 सितंबर को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से धमकी भरे ऑडियो नोट्स और कॉल मिले, जिसमें उन्हें ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरजेवाला के वकील ने यह तर्क भी दिया कि अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को मोबाइल सुरक्षा प्रदान की गई है, जबकि उन्हें इससे वंचित रखा गया।

Trending Videos


गौरतलब है कि पहले उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन गृह मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें अब किसी विशेष खतरे की आशंका नहीं है, इसलिए सुरक्षा हटाई जा सकती है। इस संदर्भ में सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर सहगल ने केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया और 10 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की नई समीक्षा के बाद राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को दी गई वाई+ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। हाईकोर्ट ने उन्हें अपने पक्ष को प्रस्तुत करने का अवसर दिया और कहा कि उन्हें यह साबित करने का मौका मिले कि उन्हें अभी भी खतरा है, इसके लिए जरूरी सबूत पेश करने की अनुमति दी जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed