सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: No Lesson Learned from Jaisalmer Tragedy, Firecrackers Found in Private Bus, Two Arrested

Banswara News: जैसलमेर हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, निजी बस में दो कार्टन भरकर पटाखे मिले, दो गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 16 Oct 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

जैसलमेर हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने जिले में बसों की सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया है। इसी के तहत नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस से दो बड़े कार्टन भरकर पटाखे मिलने के बाद पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है।

Banswara News: No Lesson Learned from Jaisalmer Tragedy, Firecrackers Found in Private Bus, Two Arrested
निजी ट्रेवल्स में जांच करते परिवहन विभाग के कार्मिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैसलमेर में हुए बस हादसे में 22 लोगों की मौत के बाद भी कई वाहन चालक सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। बांसवाड़ा में एक निजी बस में पटाखों से भरे दो कार्टन मिले। पुलिस ने मामले में बस चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। वहीं परिवहन विभाग ने भी यात्री वाहनों की जांच की, जिसमें कई खामियां मिली हैं।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार जैसलमेर में हुए हादसे के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में यात्री वाहनों की जांच और विस्फोटक सामग्री और पटाखों के परिवहन की रोकथाम का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत राजतालाब थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान अहमदाबाद से बांसवाड़ा आने वाली निजी बस आशापुरा ट्रेवल्स को शहर के कस्टम चौराहा पर रोककर जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर व स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत, जिंदा जले 4 दोस्त

जांच के दौरान बस की डिक्की में गत्ते के बने दो बड़े कार्टन में पटाखे भरे मिले। इस पर पुलिस ने चालक धर्मेन्द्र पिता नंदकिशोर पंड्या और खलासी रितेश पुत्र रमेशचंद्र वसुनिया निवासी सैजावता रतलाम से पूछताछ की। दोनों के पास ही पटाखे परिवहन करने का वैध लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि मौके पर ही दोनों कार्टन और बस को जब्त किया। चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिले में परिवहन विभाग ने बसों की सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया। पहले दिन 50 बसों की जांच की, जिसमें से 20 बसों में आग बुझाने के उपकरण नहीं मिले। कुछ में इमरजेंसी दरवाजे जाम थे। कार्यवाहक डीटीओ पंकज शर्मा ने बताया कि विभागीय टीमों ने शहर में प्रवेश और निकासी करने वाली बसों की औचक जांच की। इसमें यत्रियों की सुरक्षा को लेकर कई खामियां नजर आईं। 

उन्होंने बताया कि करीब 20 बसें सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। किसी बस में गंभीर चूक सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन बसों में खामियां मिली हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बस संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब के आधार पर उनकी फिटनेस निरस्त की जाएगी। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed