देवलौंद पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस की यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसने उन्हें घटनास्थल की जानकारी दी थी।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि मामले की शुरुआत तब हुई जब उन्हें जानकारी मिली कि शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के कुदरी गांव से मवेशियों को एक ट्रक में भरकर कानपुर, उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। मुखबिर ने ट्रक का नंबर भी बताया, जो यूपी 96 टी 4582 था। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए देवलौंद के सुखाड़ पुल के पास नाकेबंदी की।
पुलिस ने बताया कि जब ट्रक वहां पहुंचा और पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसमें बैठे तीन आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वाहन चालक दीपक दहिया, पुष्पराज यादव और इस्लाम शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो और नाम बताए, जिनमें कल्लू बाबा और छोटू सिंह का उल्लेख किया गया।
ये भी पढ़ें-
मैहर दीपावली मेला: भव्यता और दिव्यता से जगमगाएगा चित्रकूट, 40 लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार तीर्थ क्षेत्र
सुभाष दुबे ने बताया, हमने समय पर कार्रवाई कर इन पांचों तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। मवेशियों की तस्करी का यह मामला गंभीर है, और हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष दुबे के साथ प्रधान आरक्षक भरत शुक्ला, अभिषेक तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। पुलिस का कहना है कि वे भविष्य में भी ऐसे मामलों पर नजर रखेंगे और तस्करी को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।