सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Six arrested for stealing plasma from Bhopal AIIMS

MP News: भोपाल एम्स से चोरी प्लाज्मा महाराष्ट्र की कंपनियों को बेचा, बनाई जा रही थीं दवाइयां, अब तक 8 गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 16 Oct 2025 08:23 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्य आरोपी एम्स का आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर है, जिसकी कंपनी का टेंडर 30 सितंबर को समाप्त होने वाला था। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह अब तक 1150 यूनिट प्लाज्मा चोरी कर महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद की दो निजी लैब को 5800 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच चुका था।

MP News: Six arrested for stealing plasma from Bhopal AIIMS
मामले के आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के मामले में बागसेवनिया पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी मिलकर प्लाज्मा की अंतराज्यीय कालाबाजारी कर रहे थे। यहां से प्लाज्मा चोरी करने के बाद उसे फार्मा कंपनियों को बेचने की तैयारी की जा रही थी। महाराष्ट्र में प्लाज्मा बेच भी दिया गया था। मामले का मुख्य आरोपी एम्स का ही आउटसोर्स कर्मचारी है। उसकी कंपनी का टेंडर खत्म हो रहा था। 

Trending Videos


पुलिस जांच में पता चला है कि एक गिरोह ने अब तक 1150 यूनिट प्लाज्मा चोरी कर महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद में स्थित दो निजी लैब को बेचा है। आरोपियों ने 5800 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्लाज्मा बेचा है। इन लैब में प्लाज्मा का उपयोग कर बायो मेडिकल दवाएं बनाई जा रही थीं। बुधवार को पूरे मामले का खुलासा एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1123 यूनिट प्लाज्मा बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 11.72 लाख रुपये बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि गत 19 सितंबर को एम्स के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने एम्स ब्लड बैंक में रक्त चोरी की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन पत्र दिया था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान इंचार्ज डाक्टर प्रतूल सिन्हा के बयान होने के बाद पुलिस ने अंकित केलकर व एक अन्य को आरोपी बनाया। आरोपी अंकित केलकर एम्स भोपाल की ब्लड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया तथा चोरी किए गये एफएफपी प्लाज्मा के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने अपने पूर्व के साथी अमित जाटव पिता कमल सिंह जाटव एवं लक्की पाठक पिता देवी प्रसाद पाठक के साथ मिलकर अपराध की घटना को अंजाम देना बताया।

टेंडर खत्म होने से पहले वारदात को अंजाम
आरोपी अंकित केलकर व अमित जाटव लक्की पाठक एक दूसरे को लाईव सेवर ब्लड बैंक में काम के समय से परिचित थे एवं आरोपी अंकित केलकर की कंपनी का 30 सितंबर 2025 को एम्स में टेंडर खत्म हो रहा था। आरोपियों ने नौकरी अंतिम समय में प्लाजमा चोरी की योजना बनाई। उनका मानना था कि एम्स से बाहर निकल जाने के बाद मामला दब जाएगा। उन्होंने 18 सितंबर से 27 सितंबर के बीच के बीच 1150  एफएफपी प्लाज्मा के पैकेट चोरी करना बताया। आरोपी अंकित केलकर से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने अमित जाटव एवं लक्की पाठक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा लाईफ सेवर ब्लड बैंक के लकी पाठक व दीपक पाठक को दिया गया था।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, भीड़ को कहें अलविदा, इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

नासिक और औरंगाबाद में बेचा प्लाज्मा
आरोपी लक्की पाठक व दीपक पाठक ने उक्त चोरी गये प्लाज्मा को नासिक के रहने वाले शाम बडग़ूजर एवं औरंगाबाद के करन चव्हाण को 5800 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा था। शाम बडग़ूजर इन्दौर के के नंदानगर में थैलीसीमिया ब्लड बैंक तथा करण चव्हाण औरंगाबाद में सहयाद्री ब्लड बैंक एवं सिरपुर महाराष्ट्र स्वर्गीय मुकेश भाई पटैल ब्लड बैंक संचालित करते हैं, जो चोरी किये गये प्लाज्मा को फार्मा कंपनियों को बेचने की फिराक में थे। वे ऐसा कर पाते उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। 

कई राज्यों के ब्लड बैंक के संपर्क में थे आरोपी 
प्लाज्मा का उपयोग जले हुए मरीजों के लिये एल्वोविन बनाकर उपयोग किया जाता है एवं फार्मा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाइयां बनाने में उपयोग लिया जाता है आरोपी लक्की पाठक 10वीं पास है तथा आरोपी का बड़ा भाई दीपक पाठक 12 वीं पास है जिसने ब्लड बैंक में नौकरी की है। उसने पूछताछ में बताया कि इसी कारण से आरोपी दीपक पाठक के अलग-अलग राज्यों की ब्लड बैंकों से संपर्क थे व आरोपी दीपक की पत्नी भी आरोपी दीपक के साथ लाइव सेवर बैंक भोपाल में नौकरी करती थी जिसने डीएमएलटी कोर्स कर रखा है।

यह है प्लाज्मा चोरी नेटवर्क के आरोपी
आरोपी अंकित केलकर राजभवन परिसर में रहता है उसकी मां यहां पर कर्मचारी है। अमित जाटव करेली जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। यहां पर वह बरखेड़ा पठानी में रहता है। तीसरा आरोपी लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 30 साल निवासी गणेश कालोनी बरखेडी कला रातीबड़ का निवासी है। आरोपी दीपक पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 35 साल निवासी पटेल कालेज के सामने, रातीबड, शाम बडगुजर पिता सुभाष बडगुजर उम्र 27 साल निवासी त्रिमूर्ती चौक हनुमान मंदिर के पास, थाना अम्बड, जिला सिडकू नासिक महाराष्ट्र का है। वर्तमान में उसका पता थैलीसीमिया ब्लड बैंक नंदा नगर इन्दौर तथा छठवां आरेापी करण चव्हाण औरगांबाद महाराष्ट्र में रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed