{"_id":"68f011d8cc2d44d9d50b008b","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-from-a-noose-in-a-neighboring-house-bareilly-news-c-4-vns1074-747425-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पड़ोस के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या का बताया जा रहा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पड़ोस के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या का बताया जा रहा मामला
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 16 Oct 2025 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला। उसके परिजन आत्महत्या बता रहे हैं। हालांकि वजह नहीं बता सके।

अर्जुन का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मोहल्ले में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे अर्जुन मौर्य (24) का शव पड़ोस के घर में कुंडे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन परिवार वजह नहीं बता सका।

Trending Videos
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि जोगी नवादा निवासी अर्जुन मौर्य का शव उसके घर के पास खाली पड़े मकान में छत में कुंडे के सहारे रस्सी से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने परिजनों को बताया तो पुलिस को सूचना दी गई। वह गए तो शव को नीचे उतारा गया। परिजन जीवित होने की उम्मीद में अर्जुन को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब वह शव घर ले आए। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह साल पहले हुई शादी
इंस्पेक्टर ने बताया कि अर्जुन की शादी छह साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। एक बच्चे की उम्र तीन साल तो बच्ची की उम्र पांच साल है। वह दो भाई व एक बहन हैं। सभी की शादी हो चुकी है। पूरा परिवार एक साथ रहता था। मौत की वजह के बारे में कोई नहीं बता पा रहा है। परिवार चाहेगा तो मोबाइल की जांच भी करा ली जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।