{"_id":"68f086cfa6a0980b3c0735c4","slug":"husband-goes-to-canada-after-marriage-demands-rs-one-crore-and-three-acres-of-land-as-dowry-from-wife-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन; विवाहिता ने बताई आपबीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन; विवाहिता ने बताई आपबीती
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक युवती ने बारादरी थाने में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया। पति ने कनाडा में बसने के लिए एक करोड़ रुपये मांगे। तीन एकड़ जमीन की भी मांग की है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में वेबसाइट के जरिये हुई शादी में कुछ महीने बाद ही खटास आ गई। शादी के कुछ दिनों बाद ही युवक कनाडा चला गया। युवती का आरोप है कि कनाडा में बसने की बात कहकर उससे एक करोड़ रुपये और तीन एकड़ जमीन की मांग की गई। पीड़िता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Trending Videos
लखीमपुर खीरी के लिनेस फार्म की निवासी इंदु कौर इन दिनों बारादरी थाना क्षेत्र के महेंद्रनगर फेस एक में रहती हैं। इंदु ने बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को बताया कि मैट्रिमोनियल बेवसाइट के जरिये उनका परिचय मुंबई के हकली केल्या वेद, अंधेरी ईस्ट निवासी हरदीप आनंद से हुआ। आपसी सहमति के बाद 10 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। जनकपुरी गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से भी उनका विवाह हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- बरेली में सनसनीखेज वारदात: रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी की हत्या, हमलावर ने चाकू से किए ताबड़तोड़ प्रहार
मीट खाने का बनाया दबाव
इंदु ने बताया कि शाकाहारी परिवार बताकर विवाह किया गया था, लेकिन शादी के बाद हरदीप मीट पकाने और खाने का दबाव बनाने लगा। सात मार्च को वह कनाडा चला गया। वह वहां बस चलाता है। इसके बाद ससुराल वाले रुपये और जमीन के लिए उसे परेशान करने लगे। उसे कुछ दिन के लिए कनाडा भी भेजा, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। उसने मायके भेजने की गुहार लगाई तो उसे फ्लाइट से बरेली भेज दिया गया। तब से वह माता-पिता के साथ रह रही है।
सास-ससुर भी गए कनाडा-इंदु का आरोप है कि उसके सास-ससुर भी अब कनाडा चले गए हैं। वहां से कॉल पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि हरदीप सिंह आनंद, ससुर गुरविंदर पाल सिंह आनंद और सास बलविंदर कौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।