सब्सक्राइब करें

Bareilly News: आपसी झगड़े में गई जान या बदनामी का इंतकाम, अभिषेक का हत्यारा कौन? जांच में जुटी पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 16 Oct 2025 12:33 PM IST
सार

बरेली में गांव रजऊ परसपुर निवासी अभिषेक यादव बुधवार रात आठ बजे दोस्तों के साथ रामलीला मंचन देखने गया था। वहां से लौटते समय अभिषेक पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया। उस पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
Bareilly Murder News who killed Abhishek Yadav Police investigating
पुलिस बैरियर के पास हुई थी वारदात - फोटो : अमर उजाला

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ गांव में बुधवार रात हुई अभिषेक यादव की हत्या के बाद पुलिस ने दबिश दी तो छात्रा का पिता घर में ही मिल गया। उसने खुद को बेकसूर बताया, हालांकि उसका आपराधिक इतिहास जानकर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया है। मेले में थोड़ी देर पहले हुए लड़कों के झगड़े से भी घटना को जोड़कर जांच की जा रही है।



गांव रजऊ परसपुर में बुधवार रात रामलीला मंचन में रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी अभिषेक यादव पर चाकू से हमला कर दिया गया था। बरेली-सीतापुर हाईवे पर पुलिस बैरियर के पास वारदात हुई। युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके परिजनों ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्रा के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।

Trending Videos
Bareilly Murder News who killed Abhishek Yadav Police investigating
अभिषेक का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
घर में मिला छात्रा का पिता 
अभिषेक पर रिपोर्ट कराने वाली छात्रा के पिता एक ग्रामीण की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। वह कुछ समय जेल में भी रहा। पुलिस ने दबिश दी तो वह घर में ही मिल गया। अभिषेक के परिवार ने उस पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन उसने घर में सोने की बात कहते हुए वारदात से अनभिज्ञता जाहिर की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bareilly Murder News who killed Abhishek Yadav Police investigating
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा - फोटो : वीडियो ग्रैब

एसपी उत्तरी गांव पहुंचे तो पता लगा कि कुछ देर पहले मगनापुर व अंधरपुरा गांव के लड़के मेले में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस उन लड़कों की भी तलाश कर रही है। संदेह है कि कहीं किसी और ने तो अभिषेक की हत्या कर रंजिश नहीं निकाल ली। सूत्र बताते हैं कि मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस काफी कम थी। जो पुलिसकर्मी थे, वह भी लड़कों की हरकतों को अनदेखा कर रहे थे। 

Bareilly Murder News who killed Abhishek Yadav Police investigating
पुलिस बैरियर के पास हुई युवक की हत्या - फोटो : अमर उजाला

छात्रा ने छोड़ा था कॉलेज जाना, अकेली गई थी रिपोर्ट कराने
पिछले साल 11 नवंबर को एक छात्रा ने अभिषेक यादव के खिलाफ छेड़खानी व उसके पिता रामकिशन फौजी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब छात्रा पैदल ही चौकी गई थी और फिर अकेले ही थाने जाकर तहरीर दी थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह दूसरे कस्बे में पढ़ाई करने जाती है तो अभिषेक उसे रास्ते में घेरकर छेड़खानी करता है। इससे परेशान होकर उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। छात्रा की रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने अभिषेक को जेल भिजवाया था। कुछ महीने बाद वह जेल से छूटकर आ गया था। 

विज्ञापन
Bareilly Murder News who killed Abhishek Yadav Police investigating
अभिषेक के परिजन से पूछताछ करते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

फैक्टरी में काम करता था अभिषेक
अभिषेक यादव के पिता रामकिशन सेना से सेवानिवृत्त हैं और दूध का व्यवसाय करते हैं। वह गांव से काफी मात्रा में दूध लेकर गाड़ी से बरेली जाकर डेयरी में सप्लाई देते हैं। चार भाइयों में अभिषेक तीसरे नंबर का था। वह पास की एक फैक्टरी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करता था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed