{"_id":"697bad9822011d6728011ba7","slug":"the-youth-of-the-state-have-the-power-to-change-the-system-arjun-chautala-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834927-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश के युवाओं में है व्यवस्था बदलने की ताकत : अर्जुन चौटाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश के युवाओं में है व्यवस्था बदलने की ताकत : अर्जुन चौटाला
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गुहला चीका। रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में व्यवस्था परिवर्तन करने की वास्तविक ताकत है। युवाओं को अपनी शक्ति पहचानकर आमजन से जुड़ना चाहिए और इनेलो को मजबूत करना चाहिए, ताकि सत्ता में आने पर पार्टी युवाओं सहित सभी वर्गों के उत्थान और प्रदेश के तेज विकास को सुनिश्चित कर सके।
विधायक अर्जुन चौटाला बुधवार देर सायं युवा इनेलो हल्का अध्यक्ष नवदीप सीड़ा के निवास पर उनके पुत्र नमन सीड़ा के जन्मदिन समारोह में भाग लेने चीका पहुंचे थे। उन्होंने नवदीप सीड़ा को बधाई देते हुए बच्चे की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन चौटाला ने कहा कि वे विधानसभा में युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर उदासीन बनी हुई है। इस अवसर पर इनेलो के वरिष्ठ नेता भान सिंह सीड़ा, लक्खा कसौर मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
विधायक अर्जुन चौटाला बुधवार देर सायं युवा इनेलो हल्का अध्यक्ष नवदीप सीड़ा के निवास पर उनके पुत्र नमन सीड़ा के जन्मदिन समारोह में भाग लेने चीका पहुंचे थे। उन्होंने नवदीप सीड़ा को बधाई देते हुए बच्चे की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन चौटाला ने कहा कि वे विधानसभा में युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर उदासीन बनी हुई है। इस अवसर पर इनेलो के वरिष्ठ नेता भान सिंह सीड़ा, लक्खा कसौर मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन