{"_id":"68c5ca35a06a6ddf5705e0aa","slug":"vikram-became-the-president-of-sarva-karamchari-sangh-dhand-block-kaithal-news-c-18-1-knl1004-738270-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: विक्रम बने सर्व कर्मचारी संघ ढांड ब्लॉक के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: विक्रम बने सर्व कर्मचारी संघ ढांड ब्लॉक के अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज़ एजेंसी
ढांड। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ढांड ब्लॉक का त्रिवार्षिक सांगठनिक सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में आयोजित हुआ। इस मौक ढांड ब्लॉक का सर्वसम्मति से चुनाव करवाया गया। इसमें विक्रम को प्रधान बनाया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला उपप्रधान छाजू राम ने की। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा अध्यापक संघ के जिला प्रधान रामफल दयोहरा और जिला सचिव अमरनाथ किठानिया मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियो के चुनाव के बाद उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के हितों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी और उनके हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा सरकार के साथ सकारात्मक सोच के साथ बातचीत का मार्ग अपनाया जाएगा।
सर्वसम्मति से चयनित किए गए पदाधिकारियों मंें प्रधान: बिजली बोर्ड से विक्रम, सचिव: हैल्थ से प्रदीप कुमार, कैशियर: मास्टर विक्रम, उपप्रधान: चतुर्थ श्रेणी से सुशील सोलू माजरा, सहसचिव: वन विभाग से प्रेम कुमार, प्रैस सचिव: बिजली बोर्ड से दर्शन, ऑडिटर: मस्तराम शास्त्री शामिल हैं।

Trending Videos
ढांड। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ढांड ब्लॉक का त्रिवार्षिक सांगठनिक सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में आयोजित हुआ। इस मौक ढांड ब्लॉक का सर्वसम्मति से चुनाव करवाया गया। इसमें विक्रम को प्रधान बनाया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला उपप्रधान छाजू राम ने की। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा अध्यापक संघ के जिला प्रधान रामफल दयोहरा और जिला सचिव अमरनाथ किठानिया मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियो के चुनाव के बाद उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के हितों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी और उनके हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा सरकार के साथ सकारात्मक सोच के साथ बातचीत का मार्ग अपनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वसम्मति से चयनित किए गए पदाधिकारियों मंें प्रधान: बिजली बोर्ड से विक्रम, सचिव: हैल्थ से प्रदीप कुमार, कैशियर: मास्टर विक्रम, उपप्रधान: चतुर्थ श्रेणी से सुशील सोलू माजरा, सहसचिव: वन विभाग से प्रेम कुमार, प्रैस सचिव: बिजली बोर्ड से दर्शन, ऑडिटर: मस्तराम शास्त्री शामिल हैं।