{"_id":"691ccf512b8eaac2df0f8f67","slug":"all-information-on-government-schemes-on-digital-portal-dc-karnal-news-c-244-1-pnp1001-147342-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकारी योजनाओं की डिजिटल पोर्टल पर सारी जानकारी : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकारी योजनाओं की डिजिटल पोर्टल पर सारी जानकारी : डीसी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए डिजिटल पोर्टलों से जुड़कर सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी ले सकते हैं। इससे युवा देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। डीसी ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पारंपरिक माध्यमों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं। इन पर योजनाओं की पूरी जानकारी है। साथ ही नागरिकों को नीति निर्माण और संवाद का अवसर भी दिया गया है। इनमें सबसे प्रमुख है माईजीओवी है। जो नागरिकों को सरकार के साथ जोड़कर गुड गवर्नेंस में भागीदारी सुनिश्चित करता है। यहां लोग चर्चाओं, सर्वे, पोल, क्विज और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। माईजीओवी की मजबूत सोशल मीडिया मौजूदगी भी है और यह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व भारतीय प्लेटफॉर्म जैसे कू, शेयरचैट, चिंगारी, रोपोसो पर सक्रिय है। संवाद
Trending Videos