{"_id":"691ccf89a2d15a1c68008f59","slug":"happiness-is-achieved-through-service-and-meditation-kanta-devi-karnal-news-c-244-1-pnp1007-147371-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेवा और सिमरण से होती है सुखों की प्राप्ति : कांता देवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेवा और सिमरण से होती है सुखों की प्राप्ति : कांता देवी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। कोटला सुखदेव नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को 66वें सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में श्री श्री 1008 कांता देवी महाराज ने कहा कि सत्संग, सेवा, सिमरण करने से अनंत सुखों की प्राप्ति होती है व कई कई जन्मों के पाप और दुख नष्ट हो जाते हैं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रेम गिरि महाराज, मेयर कोमल सैनी, पार्षद अंजली शर्मा, पार्षद नवल जिंदल पार्षद, संजीव तेहरी का माल्यार्पण कर और रामपटिका पहनाकर स्वागत किया। यजमान वेद चुघ ने बताया कि पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने विधि विधान और मंत्रोच्चारण से सुबह नौ बजे सामूहिक हवन प्रारंभ किया जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने आहुति डाली। कार्यक्रम समापन पर भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, सुभाष सम्मी, चंद्रभान वर्मा, रामपाल शर्मा, नरेश गंभीर, अजय गोयल, अनिल गुप्ता उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos