{"_id":"6973e8b9e6bba81aab0f30ec","slug":"balraj-selected-for-senior-national-rowing-karnal-news-c-18-knl1018-830694-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: सीनियर राष्ट्रीय नौकायन में बलराज का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: सीनियर राष्ट्रीय नौकायन में बलराज का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। सीनियर राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से पुणे में किया जा रहा है। खिलाड़ियों का चयन नवंबर में किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी बलराज भी हिस्सा ले रहे हैँ।
उन्होंने बताया कि वह अभ्यास के लिए एक महीने पहले ही पुणे पहुंच गए। पुणे में उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। बलराज नौकायन में 2024 में पेरिस ओलंपिक व एशियन रोइंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने एशियन रोइंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुष की एकल एम1एक्स में 37 सेकंड में दो किलोमीटर का तालाब पार करके स्वर्ण पदक जीता था। टीम का नेतृत्व भी बलराज ने किया था।
बलराज ने पिछले वर्ष एशियन एंड ओशियानिक ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था और एशियन गेम्स 2023 में पदक से थोड़े अंतर से चूक गए थे। पेरिस 2024 ओलंपिक में उन्होंने पुरुष एकल स्कल्स में 23 वां स्थान हासिल किया था।
Trending Videos
करनाल। सीनियर राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से पुणे में किया जा रहा है। खिलाड़ियों का चयन नवंबर में किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी बलराज भी हिस्सा ले रहे हैँ।
उन्होंने बताया कि वह अभ्यास के लिए एक महीने पहले ही पुणे पहुंच गए। पुणे में उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। बलराज नौकायन में 2024 में पेरिस ओलंपिक व एशियन रोइंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने एशियन रोइंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुष की एकल एम1एक्स में 37 सेकंड में दो किलोमीटर का तालाब पार करके स्वर्ण पदक जीता था। टीम का नेतृत्व भी बलराज ने किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलराज ने पिछले वर्ष एशियन एंड ओशियानिक ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था और एशियन गेम्स 2023 में पदक से थोड़े अंतर से चूक गए थे। पेरिस 2024 ओलंपिक में उन्होंने पुरुष एकल स्कल्स में 23 वां स्थान हासिल किया था।