{"_id":"6973e8abf43b5a266806cdbd","slug":"rainwater-reached-the-operation-theatre-karnal-news-c-18-knl1018-830971-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: ऑपरेशन थियेटर तक पहुंचा बारिश का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: ऑपरेशन थियेटर तक पहुंचा बारिश का पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। सर्दी की पहली बारिश ने जिला नागरिक अस्पताल में हुए विकास कार्याें की पोल खोल दी। जिला नागरिक अस्पताल में बारिश का पानी भर गया। पानी ऑपरेशन थियेटर तक जा पहुंचा। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नागरिक अस्पताल की छत से पानी टपका।
लोगों का कहना था कि बारिश का पानी झरने की तरह नीचे गिर रहा था। बरसाती पानी से ही गुजरकर मरीज डॉक्टरों के पास जा रहे थे। कुछ मरीज को इस पानी की वजह से फर्श पर फिसल कर गिर गए। हाल में अस्पताल में करीब सात करोड़ रुपये से मरम्मत और अन्य काम हुए हैं।
Trending Videos
करनाल। सर्दी की पहली बारिश ने जिला नागरिक अस्पताल में हुए विकास कार्याें की पोल खोल दी। जिला नागरिक अस्पताल में बारिश का पानी भर गया। पानी ऑपरेशन थियेटर तक जा पहुंचा। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नागरिक अस्पताल की छत से पानी टपका।
लोगों का कहना था कि बारिश का पानी झरने की तरह नीचे गिर रहा था। बरसाती पानी से ही गुजरकर मरीज डॉक्टरों के पास जा रहे थे। कुछ मरीज को इस पानी की वजह से फर्श पर फिसल कर गिर गए। हाल में अस्पताल में करीब सात करोड़ रुपये से मरम्मत और अन्य काम हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन