{"_id":"6949b19fa7cafa93b902bd5b","slug":"elderly-scooter-rider-dies-after-being-hit-by-a-speeding-car-karnal-news-c-18-knl1018-807094-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल स्कूटर सवार बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल स्कूटर सवार बुजुर्ग की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। एनडीआरआई चौक के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल सेक्टर-6 निवासी बुजुर्ग नवीन चंद (72) की सोमवार को मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-6 निवासी उत्कर्षा ने बताया कि उनके पिता नवीन चंद जूते की दुकान चलाते थे। 20 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे के करीब उनके पिता अपने स्कूटर पर सवार होकर एनडीआरआई चौक की ओर से मॉडर्न डेयरी की तरफ जा रहे थे। गलत दिशा में सामने से आए तेज रफ्तार कार चालक ने उनको सीधी टक्कर मारी थी। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार के चालक ने ही उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया था। वहां हालत ज्यादा खराब होने के बाद परिजन उन्हें करनाल के ही निजी अस्पताल ले गए थे। रविवार देर रात को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है। जल्द उसे पुलिस जांच में शामिल करके हादसे के बारे में जानकारी ली जाएगी।
-- --
अज्ञात व्यक्ति ने दिया कार का नंबर
मृतक की बेटी उत्कर्षा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें हादसे की जानकारी दी थी। बताया था कि उनके पिता को हादसे में चोट लगी है। जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कार की फोटो भी उन्हें उपलब्ध कराई, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
करनाल। एनडीआरआई चौक के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल सेक्टर-6 निवासी बुजुर्ग नवीन चंद (72) की सोमवार को मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-6 निवासी उत्कर्षा ने बताया कि उनके पिता नवीन चंद जूते की दुकान चलाते थे। 20 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे के करीब उनके पिता अपने स्कूटर पर सवार होकर एनडीआरआई चौक की ओर से मॉडर्न डेयरी की तरफ जा रहे थे। गलत दिशा में सामने से आए तेज रफ्तार कार चालक ने उनको सीधी टक्कर मारी थी। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार के चालक ने ही उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया था। वहां हालत ज्यादा खराब होने के बाद परिजन उन्हें करनाल के ही निजी अस्पताल ले गए थे। रविवार देर रात को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है। जल्द उसे पुलिस जांच में शामिल करके हादसे के बारे में जानकारी ली जाएगी।
अज्ञात व्यक्ति ने दिया कार का नंबर
मृतक की बेटी उत्कर्षा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें हादसे की जानकारी दी थी। बताया था कि उनके पिता को हादसे में चोट लगी है। जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कार की फोटो भी उन्हें उपलब्ध कराई, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।