सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Get an air purifier from the nursery... the price is only 25 rupees

Karnal News: नर्सरी से लाइए एयर प्यूरीफायर... कीमत सिर्फ 25 रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल Updated Tue, 23 Dec 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
Get an air purifier from the nursery... the price is only 25 rupees
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

करनाल। बढ़ते प्रदूषण के कारण अस्पताल में सांस रोगियों की संख्या बढ़ गई है। हवा की सेहत में सुधार के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं। एक बेसिक एयर प्यूरीफायर की कीमत भी 5000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि प्रकृति ने हमें कई प्यूरीफायर दिए हैं जो सिर्फ 25 रुपये में भी उपलब्ध हैं। हवा की सेहत बिगड़ने के साथ इनका चलन भी बढ़ा है। पास की नर्सरी में ये उपलब्ध हैं।
कर्ण ग्रीन नर्सरी के संचालक वासु ने बताया कि एरिका पाम, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट और पीस लिली आदि पाैधे हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। आकार के आधार पर ये 25 रुपये से 3000 रुपये तक में नर्सरी से लेकर सकते हैं। हर साल सर्दी का सीजन आते ही लोग अपने घरों में इन पाैधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाते हैं। इस बार अधिक प्रदूषण अधिक होने के कारण लोग एक साथ 30 से 40 पौधे खरीद कर ले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नर्सरी संचालक बलराज ने बताया कि एरिका पाम, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, जीजी प्लांट, स्पाइडर और पीस लिली प्लांट की मांग सबसे अधिक है। ये पौधे तेजी से हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। पहले लोग जहां सजावटी पाैधे अधिक लेते थे अब लाभ पूछकर खरीद रहे हैं। आंगन, बेडरूम और बरामदे में ये प्लांट लगाए जा रहे हैं।

चिकित्सक भी दे रहे सलाह
जिला नागरिक अस्पताल में सांस रोगियों को भी चिकित्सक घरों में इन पौधों को लगाने की सलाह दे रहे हैं। फिजिशियन डाॅ. बीरेंद्र का कहना है कि लोग अपने घरों में इन पाैधों को लगाते हैं तो अधिक ऑक्सीजन और शुद्ध हवा दोनों प्राप्त होती हैं। बुजुर्गों और बच्चों के लिए जरूरी है कि वह अपने घर में शुद्ध हवा ले सकें।


हल्की रोशनी व कम पानी की जरूरत
नर्सरी संचालक बलराज ने बताया कि ये पौधे कम रोशनी में बढ़ते हैं। सात से 10 दिनों में एक बार पानी देने की जरूरत होती है। अधिक पानी से पौधे खराब हो सकते हैं। मनी प्लांट हल्की धूप व छांव में रखना चाहिए, मिट्टी सूखने पर ही पानी दें और बेल की समय-समय पर छंटाई करते रहें। एरिका पाम प्लांट को अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें। हल्की रोशनी पड़ती रहे, सप्ताह में दो बार पानी दें और पत्तियों पर पानी का स्प्रे करें।
जीजी प्लांट किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है। इसे कम रोशनी में रखें, 10 से 12 दिनों में पानी दें। इस पौधे को कम देखभाल की जरूरत होती है। जीजी प्लांट फरवरी-मार्च में लगने वाला पाैधा है। यदि पौधों को प्लास्टिक के गमले में लगाया जाता है तो पानी अधिक नहीं देना चाहिए, मिट्टी के गमले में पानी सही मात्रा में दे सकते हैं।


पौधा कीमत (आकार के हिसाब से)
एरिका पाम 30-150
स्नेक प्लांट 50-200
मनी प्लांट 25-60
पीस लिली 30-150
स्पाइडर प्लांट 25-250
रबर प्लांट 25-80
रेन लिली 25-100
एग्लोनिमा 30-150
डाइफेनबैचिया 25-80
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed