{"_id":"6949b172420c53d97609df6d","slug":"traffic-jams-are-being-created-due-to-the-movement-of-heavy-vehicles-in-the-city-people-are-troubled-karnal-news-c-18-knl1018-807069-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: शहर में भारी वाहनों के गुजरने से लग रहा जाम, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: शहर में भारी वाहनों के गुजरने से लग रहा जाम, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री। भारी वाहनों के कारण शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के नागरिक अस्पताल चौक, मटक माजरी, इंद्री बाइपास रोड और अन्य कई स्थानों पर बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
नागरिक अस्पताल के आसपास के दुकानदारों खुशमीत, नरेश, राजेश व कपिल का कहना है कि यहां पर हर समय भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इसी चौक पर पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है। सुबह के समय व विद्यालय की छुट्टी के समय स्कूल से निकलने वाले विद्यार्थियों के साथ भी दुर्घटना होने का खतरा मंडराता रहता है।
दुकानदारों का कहना है कि वे जाम की समस्या से निजात पाने व शहर में भारी वाहनों की आवाजाही का समय निश्चित कराने की मांग के लिए कई बार अधिकारियों से मिले लेकिन कोई हल नहीं निकला। अगर प्रशासन इसी तरह अनदेखी करता रहा, तो शहरवासियों व दुकानदारों को बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।
-- -- --
शहर में जाम की समस्या उनके संज्ञान में है। शीघ्र ही शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। - राकेश पाल, अध्यक्ष, नगर पालिका
Trending Videos
इंद्री। भारी वाहनों के कारण शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के नागरिक अस्पताल चौक, मटक माजरी, इंद्री बाइपास रोड और अन्य कई स्थानों पर बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
नागरिक अस्पताल के आसपास के दुकानदारों खुशमीत, नरेश, राजेश व कपिल का कहना है कि यहां पर हर समय भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इसी चौक पर पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है। सुबह के समय व विद्यालय की छुट्टी के समय स्कूल से निकलने वाले विद्यार्थियों के साथ भी दुर्घटना होने का खतरा मंडराता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदारों का कहना है कि वे जाम की समस्या से निजात पाने व शहर में भारी वाहनों की आवाजाही का समय निश्चित कराने की मांग के लिए कई बार अधिकारियों से मिले लेकिन कोई हल नहीं निकला। अगर प्रशासन इसी तरह अनदेखी करता रहा, तो शहरवासियों व दुकानदारों को बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।
शहर में जाम की समस्या उनके संज्ञान में है। शीघ्र ही शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। - राकेश पाल, अध्यक्ष, नगर पालिका