{"_id":"6924376b4061f39d4d0e7b2b","slug":"five-accused-arrested-in-karnal-robbery-case-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"करनाल डकैती मामला: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन घंटे में पकड़े गए बदमाश, वारदात कर बस में हुए थे फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल डकैती मामला: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन घंटे में पकड़े गए बदमाश, वारदात कर बस में हुए थे फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:16 PM IST
सार
सुभाष कॉलोनी में एक घर में लूट के मामले में फरार पांचों आरोपियों को पुलिस ने तीन घंटे में पकड़ लिया। बदमाश बस में सवार होकर डेरा बस्सी की ओर भागे थे जिन्हें अंबाला पुलिस ने पकड़ा है।
विज्ञापन
करनाल के इस घर में हुई डकैती
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
करनाल की सुभाष कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश करनाल के नए बस स्टैंड से बस में बैठकर डेराबस्सी की ओर भागे थे। भागने के इनपुट पर करनाल पुलिस ने अंबाला और कुरुक्षेत्र को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद दोनों टीम और करनाल सीआईए की टीम डेराबस्सी की ओर रवाना हो गई।
डेराबस्सी से अंबाला सीआईए ने बस में से पांचों बदमाशों को डकैती के गहनों के साथ पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपी अंबाला पुलिस की हिरासत में हैं। नए बस स्टैंड के पास बदमाशों की गाड़ी खड़ी मिली थी। सुबह साढ़े आठ बजे बदमाश घर में वारदात को अंजाम देने के बाद पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मनोज पसरीचा की वरना गाड़ी लेकर भाग गए थे।
जाते-जाते बदमाशों ने पांच गोलियां फायर की थीं। इनमें से एक गोली विरोध करने पर मनोज पसरीचा के बेटे आदित्य पसरीचा के कंधे में मारी थी। वारदात के बाद जीपीएस ट्रैकिंग से गाड़ी का नए बस स्टैंड के पास बसंत विहार में खड़ी होने का पता लगा। पुलिस यहां पर पहुंची तो यहीं से आरोपियों के बस स्टैंड से बस में भागने का इनपुट मिला। इसके बाद करनाल सीआईए ने कुरुक्षेत्र और अंबाला पुलिस को अलर्ट कर दिया था। वारदात के करीब तीन घंटे बाद ही पांचों आरोपियों को पंजाब के डेराबस्सी से अंबाला सीआईए ने पकड़ लिया है।
Trending Videos
डेराबस्सी से अंबाला सीआईए ने बस में से पांचों बदमाशों को डकैती के गहनों के साथ पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपी अंबाला पुलिस की हिरासत में हैं। नए बस स्टैंड के पास बदमाशों की गाड़ी खड़ी मिली थी। सुबह साढ़े आठ बजे बदमाश घर में वारदात को अंजाम देने के बाद पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मनोज पसरीचा की वरना गाड़ी लेकर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाते-जाते बदमाशों ने पांच गोलियां फायर की थीं। इनमें से एक गोली विरोध करने पर मनोज पसरीचा के बेटे आदित्य पसरीचा के कंधे में मारी थी। वारदात के बाद जीपीएस ट्रैकिंग से गाड़ी का नए बस स्टैंड के पास बसंत विहार में खड़ी होने का पता लगा। पुलिस यहां पर पहुंची तो यहीं से आरोपियों के बस स्टैंड से बस में भागने का इनपुट मिला। इसके बाद करनाल सीआईए ने कुरुक्षेत्र और अंबाला पुलिस को अलर्ट कर दिया था। वारदात के करीब तीन घंटे बाद ही पांचों आरोपियों को पंजाब के डेराबस्सी से अंबाला सीआईए ने पकड़ लिया है।