{"_id":"6923709e180a8620060fabac","slug":"devotees-mesmerized-by-the-nectar-of-saints-karnal-news-c-18-knl1018-786544-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: संतों की अमृतवाणी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: संतों की अमृतवाणी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मूनक। श्री साहेब प्रेमदास आश्रम में रविवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कई राज्यों से संत पहुंचे। अपनी अमृतवाणी व शब्दों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आश्रम के संचालक धूनी दास महाराज ने भी शब्द वाणी सुनाई। सुबह हवन और भंडारा हुआ। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने रविदास महाराज के सामने माथा टेकर संतों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का संतों से विशेष नाता रहा है। संत किसी एक समाज के नहीं होते। वह समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। समाज के अंदर फैल रही बुराइयों को दूर करते हैं।
सम्मेलन में स्वामी दयानंद सरस्वती 1008 मुरथल, संत जैनदास, महंत साध्वी शालीनी नंद, दक्षेंद्र राणा, आनंद कुमार शर्मा, सुदेश कटारिया, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण राणा, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश सरपंच, बारूराम शर्मा राजपूताना, अशोक मास्टर, राजेश चिडाव, दलबीर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
आश्रम के संचालक धूनी दास महाराज ने भी शब्द वाणी सुनाई। सुबह हवन और भंडारा हुआ। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने रविदास महाराज के सामने माथा टेकर संतों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का संतों से विशेष नाता रहा है। संत किसी एक समाज के नहीं होते। वह समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। समाज के अंदर फैल रही बुराइयों को दूर करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मेलन में स्वामी दयानंद सरस्वती 1008 मुरथल, संत जैनदास, महंत साध्वी शालीनी नंद, दक्षेंद्र राणा, आनंद कुमार शर्मा, सुदेश कटारिया, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण राणा, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश सरपंच, बारूराम शर्मा राजपूताना, अशोक मास्टर, राजेश चिडाव, दलबीर आदि मौजूद रहे।