सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Crowds gathered to welcome Nagar Kirtan, city echoed with Guru's chants

Karnal News: नगर कीर्तन के स्वागत के लिए उमड़ा जनसमूह, गुरु के जयकारों से गूंजा शहर

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल Updated Mon, 24 Nov 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
Crowds gathered to welcome Nagar Kirtan, city echoed with Guru's chants
विज्ञापन
करनाल। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही नगर कीर्तन यात्रा का शहर में भव्य स्वागत हुआ। सड़कों के दोनों ओर जनसमूह ने फूलों की वर्षा की। गुरु के जयकारों से शहर गूंज उठा।
Trending Videos

नगर कीर्तन यात्रा रविवार को कलंदरी गेट स्थित गुरुद्वारा डेरा कार सेवा से पंज प्यारे की अगुवाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में रवाना हुई। संगत ने- बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतह, के जयकारे लगाए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने कहा कि यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से आरंभ हुई थी। विभिन्न स्थानों से होती हुई शनिवार रात को करनाल पहुंची। सुबह डेरा कार सेवा से रवाना होकर रविवार रात तरावड़ी के गुरुद्वारा शीशगंज में विश्राम किया। सोमवार सुबह कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी। यात्रा के रवानगी अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद, भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह के अलावा एचएसजीएमसी सदस्य पलविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एचएसजीएमसी के पूर्व सदस्य रतन सिंह सग्गू की ओर से महर्षि कश्यप चौक पर प्रसाद के रूप में फल वितरित किए गए। यात्रा महाराणा प्रताप चौक से होती हुई सेक्टर-6 के गुरुद्वारा नानकसर नंद नगर कशमीर सिंह पहुंची। यहां बाबा कशमीर सिंह, सदस्य निरवैर सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों के लिए गर्म दूध और सेक्टर-7 के सुखमणि साहिब गुरुद्वारा में चाय का इंतजाम किया गया था। गुरुद्वारा प्रधान इंद्रजीत सिंह दुआ, गुरशरण सिंह आहूजा, गुलजार सिंह चीमा, कुलवंत सिंह धमीजा, जसपाल सिंह सग्गू, जसविंदर सिंह चावला, संजय अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह आदि ने यात्रा का स्वागत किया।
इसके बाद यात्रा निर्मल कुटिया, सेक्टर 12 सचिवालय चौक से होती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन पहुंची। निर्मल कुटिया पर महंत सरपंच ने पंज प्यारे और सेवादारों को सिरोपा भेंट किया। साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए रुमाला भेंट किया। माॅडल टाउन में भी सिरोपा भेंट किया गया। यहां लंगर की व्यवस्था की गई थी। यहां गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह बावा, सचिव हरप्रीत सिंह के अलावा पूर्व प्रधान एसएस पसरीजा, जसबीर सिंह, गुरमेज सिंह विर्क, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे। यहां से यह तेजेंद्रा पार्क, एनडीआरआई चौक, गीता द्वार इंद्री रोड, सलारु, दरड़, रंबा अड्डा, रंबा गांव से होती हुई तरावड़ी के लिए रवाना हो गई।


नगर कीर्तन यात्रा के प्रधान हरप्रीत सिंह नरूला ने कहा कि एचएसजीएमसी के सहयोग से निकाली जा रही यात्रा के सफल बनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed