{"_id":"69237048dd79d2ec00034565","slug":"congress-distributes-blankets-to-the-needy-karnal-news-c-18-knl1018-786540-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कांग्रेस ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कांग्रेस ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। जिला शहरी कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को सेक्टर-12 में धरनास्थल पर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश चौधरी और जसबीर पानू ने कंबल दिए। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुधिराजा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव पंकज गाबा, साहिल शर्मा, दिलशेर डाचार, ललित आहुजा, सौरभ शर्मा, पुष्कर मंचंदा, पुण्यम मंचंदा, सोनू शर्मा भी मौजूद रहे।
शिविर में 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
इंद्री। गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके शहीद साथियों मति दास, सति दास और दयाला जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा इंद्री ने रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गुरुद्वारा सिंह सभा के परिसर में फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. इशनूर सिंह ने कमर दर्द, घुटने के दर्द, सरवाइकल, शोल्डर जाम, अंधरंग आदि रोगों से ग्रस्त लोगों का उपचार किया गया। शिविर में 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर बांटे लड्डू
करनाल। गांव बांसा में प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। युवा विचार मंच के सदस्यों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। मंच के अध्यक्ष राहुल बांसा ने बताया कि गांव में काफी वर्षों से प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में था। जिसकी वजह से गांव की गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एएनएम पूनम रानी, पिंकी देवी, वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल बांसा, अमित माहला, रवि माहला, अजय माहला, राजकुमार पाल, अंकुश पाल आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
Trending Videos
शिविर में 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
इंद्री। गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके शहीद साथियों मति दास, सति दास और दयाला जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा इंद्री ने रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गुरुद्वारा सिंह सभा के परिसर में फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. इशनूर सिंह ने कमर दर्द, घुटने के दर्द, सरवाइकल, शोल्डर जाम, अंधरंग आदि रोगों से ग्रस्त लोगों का उपचार किया गया। शिविर में 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर बांटे लड्डू
करनाल। गांव बांसा में प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। युवा विचार मंच के सदस्यों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। मंच के अध्यक्ष राहुल बांसा ने बताया कि गांव में काफी वर्षों से प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में था। जिसकी वजह से गांव की गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एएनएम पूनम रानी, पिंकी देवी, वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल बांसा, अमित माहला, रवि माहला, अजय माहला, राजकुमार पाल, अंकुश पाल आदि मौजूद रहे। ब्यूरो