{"_id":"692410b19472fb67ee05c4b5","slug":"robbery-at-wedding-house-in-karnal-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: करनाल में शादी वाले घर में घुसे बदमाश, दूल्हे को मारी गोली, बंधक बनाकर लूटे गहने और कैश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: करनाल में शादी वाले घर में घुसे बदमाश, दूल्हे को मारी गोली, बंधक बनाकर लूटे गहने और कैश
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:31 PM IST
सार
बदमाशों ने हथियारों के बल पर शादी के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। चार दिसंबर को घर में एनआरई बेटे की शादी है। बदमाशों ने दूल्हे के कंधे पर गोली मारी है। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
करनाल में एक घर में डकैती
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
करनाल शहर की सुभाष कॉलोनी में सुबह साढ़े आठ बजे पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मनोज पसरिचा के घर में घुसकर पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने और कैश लूट लिया। बदमाश जाते हुए ऑस्ट्रेलिया से आए आदित्य पसरिचा के कंधे पर गोली मार गए। चार दिसंबर को आदित्य की शादी है।
Trending Videos
घायल दूल्हा अस्पताल में भर्ती
घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर एसपी गंगाराम पुनिया, सीआईए और सिविल लाइन थाना की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पॉश इलाके में सुबह इतनी बड़ी वारदात हो जाने से आसपास और शहर के लोगों में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात के बाद स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है। डकैती के बाद बदमाश वरना कार और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए। वहीं, पुलिस ने बदमाशों की पकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी है। बदमाश गाड़ी को आईटीआई चौक के पास छोड़कर भाग गए।
वारदात स्थल पर पहुंचे लोग
- फोटो : संवाद
हथियार दिखाकर लूटे कैश और गहने
बदमाशों ने हथियारों के बल पर ही परिवार के लोगों से पैसे और जेवरात निकलवाए। विरोध करने पर मकान मालिक मनोज की बहन के सिर में रिवॉल्वर का बट मारा और दूल्हे को कंधे पर गोली मारी। जैसे ही आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने मौके पर पहुंचकर घायल आदित्य को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस टीमों ने नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि पुलिस टीमों ने नाकाबंदी कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घर में काम करने वाले नौकरों, पेंटर और अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
वारदात के बाद पीड़ित परिवार से मिले विधायक और मेयर
वारदात के बाद करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता, करनाल विधायक जगमोहन आनंद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष पराग गाबा और कांग्रेस नेता मनोज वधवा पहुंचे। विधायक जगमोहन आनंद ने पीड़ित परिवार को जल्द बदमाशों को पकड़े जाने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें: Haryana: जिम संचालक ने युवक के सिर पर मारी रॉड, मौके पर हुई मौत, वारदात कर फरार हुआ आरोपी
बदमाशों ने हथियारों के बल पर ही परिवार के लोगों से पैसे और जेवरात निकलवाए। विरोध करने पर मकान मालिक मनोज की बहन के सिर में रिवॉल्वर का बट मारा और दूल्हे को कंधे पर गोली मारी। जैसे ही आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने मौके पर पहुंचकर घायल आदित्य को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस टीमों ने नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि पुलिस टीमों ने नाकाबंदी कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घर में काम करने वाले नौकरों, पेंटर और अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
वारदात के बाद पीड़ित परिवार से मिले विधायक और मेयर
वारदात के बाद करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता, करनाल विधायक जगमोहन आनंद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष पराग गाबा और कांग्रेस नेता मनोज वधवा पहुंचे। विधायक जगमोहन आनंद ने पीड़ित परिवार को जल्द बदमाशों को पकड़े जाने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें: Haryana: जिम संचालक ने युवक के सिर पर मारी रॉड, मौके पर हुई मौत, वारदात कर फरार हुआ आरोपी