{"_id":"696165b4fa88c9326b020261","slug":"karnanagaris-yemen-won-the-gold-medal-in-boxing-karnal-news-c-18-knl1018-819986-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मुक्केबाजी में कर्णनगरी के यमन ने जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मुक्केबाजी में कर्णनगरी के यमन ने जीता स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
विजेता यमन के साथ स्कूल स्टाफ
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंडर-14 भार वर्ग में जिले की खिलाड़ी यमन संधू ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी को हरिद्वार में किया गया था। खिलाड़ी सेक्टर-13 के डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है। विद्यालय की प्रबंधक राकेश संधू ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यमन की यह सफलता उसके कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास का परिणाम है। मुख्याध्यापिका आशा चौधरी ने कहा कि इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
यमन संधू ने बताया कि उन्होंने अपनी खेल यात्रा की शुरुआत जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता से की, जो कैथल में 6 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में यमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इसके पश्चात यमन संधू ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो अंबाला में 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। उसने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला और राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करने के बाद यमन संधू का चयन राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
Trending Videos
करनाल। राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंडर-14 भार वर्ग में जिले की खिलाड़ी यमन संधू ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी को हरिद्वार में किया गया था। खिलाड़ी सेक्टर-13 के डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है। विद्यालय की प्रबंधक राकेश संधू ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यमन की यह सफलता उसके कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास का परिणाम है। मुख्याध्यापिका आशा चौधरी ने कहा कि इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
यमन संधू ने बताया कि उन्होंने अपनी खेल यात्रा की शुरुआत जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता से की, जो कैथल में 6 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में यमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इसके पश्चात यमन संधू ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो अंबाला में 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। उसने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला और राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करने के बाद यमन संधू का चयन राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन