{"_id":"696165e63d56ce78400bd9a4","slug":"after-the-robbery-fun-was-done-eight-lakh-rupees-were-spent-karnal-news-c-18-knl1018-820142-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: लूट के बाद की मस्ती, उड़ा गए आठ लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: लूट के बाद की मस्ती, उड़ा गए आठ लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। सेक्टर-16 निवासी सोना कारीगर आदिक पाटिल से लूट के बाद दो आरोपी करनाल में छिपे और दो अंबाला भाग गए। रुपये और सोना हाथ लगने के बाद चारों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर मौज-मस्ती में आठ लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने लूट में 1.240 किलोग्राम सोना तो बरामद कर लिए लेकिन लूट के 10 लाख रुपये में से पुलिस ने केवल दो लाख रुपये बरामद किए हैं।
सीआईए-1 के प्रभारी संदीप ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लूट को अंजाम देने वाले प्रतीक पर पहले ही नशा तस्करी (एनडीपीएस अधिनियम) की प्राथमिकी दर्ज है। इसके अलावा आरोपी प्रवीन नशा करने का आदी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं आरोपियों ने आठ लाख रुपये की राशि नशे की खरीदारी में न लगा दी हो। इसके लिए रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। मामले में शामिल अन्य तीन आरोपी प्रिंस शर्मा, दिनेश और जीजा विजय के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
बाइक और एक्टिवा की रिकवरी बाकी
दिनेश शर्मा ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल रेकी और सूचना देने के लिए किया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं प्रवीन और प्रतीक अंबाला की तरफ से स्पलेंडर बाइक पर आए थे, उसकी बरामदगी अभी बाकी है। इसके अलावा प्रिंस शर्मा भी वारदात स्थल पर एक्टिवा का इस्तेमाल कर रहा था वो भी बरामद की जानी है।
Trending Videos
करनाल। सेक्टर-16 निवासी सोना कारीगर आदिक पाटिल से लूट के बाद दो आरोपी करनाल में छिपे और दो अंबाला भाग गए। रुपये और सोना हाथ लगने के बाद चारों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर मौज-मस्ती में आठ लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने लूट में 1.240 किलोग्राम सोना तो बरामद कर लिए लेकिन लूट के 10 लाख रुपये में से पुलिस ने केवल दो लाख रुपये बरामद किए हैं।
सीआईए-1 के प्रभारी संदीप ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लूट को अंजाम देने वाले प्रतीक पर पहले ही नशा तस्करी (एनडीपीएस अधिनियम) की प्राथमिकी दर्ज है। इसके अलावा आरोपी प्रवीन नशा करने का आदी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं आरोपियों ने आठ लाख रुपये की राशि नशे की खरीदारी में न लगा दी हो। इसके लिए रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। मामले में शामिल अन्य तीन आरोपी प्रिंस शर्मा, दिनेश और जीजा विजय के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक और एक्टिवा की रिकवरी बाकी
दिनेश शर्मा ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल रेकी और सूचना देने के लिए किया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं प्रवीन और प्रतीक अंबाला की तरफ से स्पलेंडर बाइक पर आए थे, उसकी बरामदगी अभी बाकी है। इसके अलावा प्रिंस शर्मा भी वारदात स्थल पर एक्टिवा का इस्तेमाल कर रहा था वो भी बरामद की जानी है।