{"_id":"696223e232ddefa99808cc4d","slug":"ayodhya-man-attempts-to-offer-prayers-near-ram-temple-s-d-1-gate-police-apprehend-him-this-is-what-emerge-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, पुलिस ने कश्मीरी अबू अहमद शेख को पकड़ा; सामने आई ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, पुलिस ने कश्मीरी अबू अहमद शेख को पकड़ा; सामने आई ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Ayodhya Ram Mandir News Today: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक कश्मीरी अधेड़ द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
राम मंदिर से पकड़ा गया अबू अहमद शेख।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रामनगरी अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर से एक कश्मीरी को हिरासत में लिया गया है। उसे राम मंदिर के निकास द्वार पर परकोटा के पास नमाज पढ़ने के प्रयास में पकड़ा गया है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। उसकी कुंडली खंगालने के लिए कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
शनिवार की दोपहर 55 साल के श्रीनगर के सोपिया निवासी अबू अहमद शेख (55) ने राम मंदिर के गेट डी-वन से राम मंदिर में प्रवेश किया। उसने रामलला के दर्शन किए और दर्शन करने के बाद निकास द्वार से बाहर निकलते समय दक्षिणी परकोटे के पास रुक गया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। वह फर्श पर बैठ गया और नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा तो श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया।
Trending Videos
शनिवार की दोपहर 55 साल के श्रीनगर के सोपिया निवासी अबू अहमद शेख (55) ने राम मंदिर के गेट डी-वन से राम मंदिर में प्रवेश किया। उसने रामलला के दर्शन किए और दर्शन करने के बाद निकास द्वार से बाहर निकलते समय दक्षिणी परकोटे के पास रुक गया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। वह फर्श पर बैठ गया और नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा तो श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के कब्जे से बरामद आधार कार्ड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसी बीच सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय हो गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पकड़े गए कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई करने की कोशिश करने लगे। हंगामे की सूचना पर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इस्लामिक नारे भी मंदिर परिसर में लगाए। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में ऐसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई है। एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी व सिविल पुलिस की खुफिया एजेंसियां अबू अहमद शेख से पूछताछ कर रही हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।
पुलिस ने कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उधर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर को खंगाला गया, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इस्लामिक नारे भी मंदिर परिसर में लगाए। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में ऐसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई है। एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी व सिविल पुलिस की खुफिया एजेंसियां अबू अहमद शेख से पूछताछ कर रही हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।
पुलिस ने कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उधर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर को खंगाला गया, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मंदिर में इस तरह पहुंचा कश्मीरी
राम मंदिर में दर्शन के लिए हर किसी को जाने की अनुमति होती है। इससे पहले भी कुछ विशेष समुदाय के लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं। राम मंदिर में प्रवेश करने के लिए सिर्फ श्रद्धालुओं की जांच की जाती है। आधार कार्ड या अन्य परिचय पत्र को चेक नहीं किया जाता। राम मंदिर में रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं, केवल वीआईपी श्रद्धालु जो पास के माध्यम से दर्शन करते हैं उनका आधार कार्ड चेक किया जाता है। आम श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद प्रवेश दे दिया जाता है। किसी भी तरह का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।शॉल बेचने वाले दो लोगों को पकड़ा
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश में कश्मीरी व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद पूरी अयोध्या में अलर्ट घोषित कर दिया गया और चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, जो कश्मीरी शॉल बेच रहे थे। इनमें से एक जम्मू कश्मीर के पहलगाम का रहने वाला है। यह दोनों युवक अयोध्या धाम में कश्मीरी शाल बेच रहे थे, पुलिस इन्हें पकड़कर अयोध्या कोतवाली ले गई है, जहां पूछताछ की जा रही है।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि राम मंदिर परिसर में पकड़े गए कश्मीरी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसकी हर एक गतिविधि की जांच की जा रही है। वह परकोटे के पास कपड़ा बिछाने लगा तो सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। इसी बीच वह अचानक नमाज पढ़ने के अंदाज में बैठने लगा, इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जांच एजेंसियां उसके नाम, पते की तस्दीक कर रही है, उसकी कुंडली भी खंगाली जा रही है।