{"_id":"692f4c7e74fde88730045365","slug":"one-should-read-ramayana-daily-ayodhya-das-karnal-news-c-18-knl1018-792653-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोजाना रामायण का पाठ करना चाहिए : अयोध्या दास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोजाना रामायण का पाठ करना चाहिए : अयोध्या दास
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। श्रीराम सनातन सेवा संगठन कुंजपुरा की ओर से रामलीला ग्राउंड कुंजपुरा में आयोजित श्रीराम कथा में प्रवचन करते हुए संत अयोध्या दास रामायणी ने कहा कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। हमें उनके जीवन से कर्तव्यों के प्रति सीख लेनी चाहिए। राम सर्व हितकारी कल्याणकारी है, वह न्याय के चमकते सूर्य हैं। उन्होंने सीख दी कि सभी को अपने घरों में रोजाना रामायण का पाठ करना चाहिए और पाश्चात्य संस्कृति से दूर वैदिक संस्कृति की राह पर चलें। कथा में गायिका ज्योति गणोतरा, अश्वनी शर्मा, कपिल शर्मा, हरिओम पांचाल, संजीव राणा, बबलू और सचिन परोचा ने भजन गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। मंगलवार को विश्राम अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ। प्रेम पाल सागर, संदीप सिंह रुलियाण, बहादुर सिंह, श्याम सुंदर चटानी, सतपाल वधवा, अमित कामरा, प्रधान रकम सिंह आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos