सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   The air became more polluted, with the AQI reaching 258.

Karnal News: और दूषित हुई हवा, 258 पर पहुंच गया एक्यूआई

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
The air became more polluted, with the AQI reaching 258.
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos

करनाल। शहर की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर की ओर बढ़ गई है। चार दिन तक राहत मिलने के बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अचानक 258 तक पहुंच गया। यह स्तर ऑरेंज जोन में माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक श्रेणी है। इससे पहले 28 नवंबर से एक दिसंबर तक एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया गया था।
हवा का स्तर बढ़ने की वजह शहर के कूड़े में आग लगाना और वाहनों से निकलने वाले धुएं के साथ खुलेआम पड़ी निर्माण सामग्री को माना जा रहा है। इनसे उड़ती धूल ठंड के मौसम में हवा को दूषित करने का काम कर रही है। ठंड बढ़ने से हवा का ठहराव भी एक्यूआई बढ़ाने की मुख्य वजह में से एक है। 28 नवंबर को एक्यूआई 183, 29 को 133, 30 को 115 और एक दिसंबर को 194 दर्ज किया गया। रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा सबसे अधिक रहती है। कम हवा चलने, तापमान में गिरावट और धूल के जमीन पर बैठने के बजाय ऊपर ठहर जाने के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ जाता है। यही वजह है कि सुबह लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश होने लगती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हवा का स्तर बिगड़ने को बच्चों, बुजुर्गों और दमा रोगियों के लिए खतरा बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से डॉ. अभिनव डागर बताते हैं कि दमा और एलर्जी के मरीजों को बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरूरी हैं। सुबह खुली हवा में घूमने से बचें। बच्चे और बुजुर्ग लंबे समय तक बाहर न रुकें। आंखों और गले में जलन होने पर डॉक्टर से परामर्श लें। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के एसडीओ रणदीप सिंधू ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कूड़ा न जलाएं। निर्माण सामग्री को ढककर रखें। वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से इंजन बंद रखने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed